विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2023

रतलाम : बारिश कराने के लिए अनोखा टोटका, गधे पर उल्टा बैठकर पूरा गांव घूमा सरपंच

सरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर गांव में घूमाने के बाद देवी देवताओं की पूजा की गई और अच्छी बारिश के लिए सबने मिलकर प्रार्थना भी की, अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों का यह टोटका कितना कारगर साबित होता है,

रतलाम : बारिश कराने के लिए अनोखा टोटका, गधे पर उल्टा बैठकर पूरा गांव घूमा सरपंच
सरपंच लक्ष्मण मईडा को ढोल नगाड़ों के साथ गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया
रतलाम:

बारिश ना होने की वजह से मध्य-प्रदेश के कई इलाकों में ग्रामीणों, किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है, जल्द बारिश हो जाए इसके लिए मन्नते मांगी जा रही हैं, अजीबो-गरीब टोटके किए जा रहे हैं. ऐसा ही टोटका किया गया है रतलाम के एक गांव में.रतलाम से 10 किलोमीटर दूर स्थित पलसोड़ा गांव में ग्रामीणों ने सरपंच लक्ष्मण मईडा को ढोल नगाड़ों के साथ गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया.

लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

इस अजीबो-गरीब टोटके को करने के दौरान एक उत्सव का माहौल बन गया. गांव के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इस टोटके बारे में ग्रामीणों का कहना है कि "ये एक आसान और कारगर टोटका है, हम कईं पीढ़ियों से ये टोटका देखते आ रहे हैं, ऐसा करने पर इंद्रदेव खुश हो जाते हैं और फिर अच्छी बारिश होती है."

धूप और बारिश ना होने से किसान परेशान

मौसम का बदलता मिजाज और तेज धूप के चलते किसान अब परेशान हो गए हैं, खेतों में सोयाबीन की फसल लगी है जो लगभग खराब होने के कगार पर है, अगर जल्द बारिश नही हुई तो खेतों में खड़ी फसल खराब हो जाएगी. किसान बारिश ना होने के कारण सबसे ज्यादा चिंतित है. 

ये भी पढ़ें : भोपाल : बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली की होगी शुरुआत, कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

कितना कारगर होता है ये टोटका?

सरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर गांव में घूमाने के बाद देवी देवताओं की पूजा की गई और अच्छी बारिश के लिए सबने मिलकर प्रार्थना भी की, अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों का यह टोटका कितना कारगर साबित होता है,

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close