विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2023

अलीराजपुर में खेलते समय बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम, रेस्क्यू कार्य में जुटा प्रशासन

अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटना की जानकारी देते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडाला डावरी गांव में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. उन्होंने बताया कि लड़का करीब 20 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है और उसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है.

अलीराजपुर में खेलते समय बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम, रेस्क्यू कार्य में जुटा प्रशासन
बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है.

Alirajpur News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर (Alirajpur) जिले के एक गांव में मंगलवार को पांच साल का एक बच्चा बोरवेल (Innocent Fell in Borewell) में गिर गया. जिसके बाद बच्चे को बचाने के प्रशासन (Alirajpur Administration) द्वारा रेस्क्यू अभियान (Rescue Work) चलाया जा रहा है. मौके पर जिले के एसपी, कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. यह घटना अलीराजपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडाला डावरी गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते खुले हुए बोरवेल में गिरा है.

बीस फिट की गहराई में फंसा मासूम

अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटना की जानकारी देते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडाला डावरी गांव में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. उन्होंने बताया कि लड़का करीब 20 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है और उसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है.

चट्टानी इलाके होने के चलते लग रहा है समय

पुलिस अधिकारी ने बताया, बच्चे को बचाने के लिए मशीनों की मदद से बोरवेल के पास एक समानांतर (पैरलेल) गड्ढा खोदा जा रहा है, लेकिन चट्टानी इलाका होने के कारण बचाव कार्य में समय लगेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें - 35 हजार लोगों की मौजूदगी में शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसियों को न्योता

ये भी पढ़ें - MP के उद्योगपतियों को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में शामिल होने का मिला न्योता, पूंजी लगाने का सुनहरा अवसर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close