विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2025

सतना-सीधी में बड़ी घटना, 24 घंटे के अंदर तालाब में डूबने से पांच नाबालिग बेटियों की मौत, जिम्मेदार कौन ?

MP News : सतना-सीधी में महज 24 घंटे के अंदर तालाब में डूबने से पांच नाबालिग बहनों की मौत हो गई है. इन दोनों घटनाओं ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है. 

सतना-सीधी में बड़ी घटना, 24 घंटे के अंदर तालाब में डूबने से पांच नाबालिग बेटियों की मौत, जिम्मेदार कौन ?

Sidhi Satna Same Incident : बीते 24 घंटे के अंदर पांच नाबालिग बहनों की दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में  डूबने से मौत हो गई है. पहला मामला सतना से आया था, जहां नागौद क्षेत्र के रीछुल गांव में घर से आम तोड़ने गई तीन बहने वापिस नहीं आईं. तीनों नाबालिग बहने अवैध खनन के द्वारा खने गए गड्ढे में गिर गईं. एक बहन को गड्ढे में गिरता देख, दो अन्य बहनों ने उसे बचाने की कोशिश की. और इस दौरान तीनों नाबालिग बहनों की मौत हो जाती है. ये घटना शनिवार दोपहर की थी.

वहीं, अब एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सीधी जिले से आया है. यहां घर से महुआ बीनने के लिए गईं, बहने गांव के तालाब में नहाने लगती हैं. इसी दौरान दोनों बहनें तालाब में डूब जाती है. इनकी मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. आखिर ऐसे तालाबों में कब तक प्रदेश की मासूम बेटियों की जान जाती रहेगी. तरह-तरह के सावल खड़े हो रहे हैं.

मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड की घटना

महुआ फूल बीनने घर से निकली थीं दोनों बहने सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड में दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवार सहित गांव में मातम छा गया. बताया गया कि पांड निवासी रामसखा साहू की दोनों बेटियां राशी पिता रामसखा साहू 11 वर्ष व रीना पिता रामसखा साहू 9 वर्ष घर से सुबह महुआ बीनने गई हुईं थी. 

सीधी में पहले भी घट चुकी थी ऐसी बड़ी घटना

तालाब के बाहर महुआ से भरी टोकरी घंटों बाद भी देखे जाने पर तालाब में बने मंदिर में रह रहे पुजारी द्वारा जानकारी परिजनों को दी गई. तब परिजनों द्वारा कुछ घंटे बाद बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया गया. काफी खोज दिन के बाद तालाब से दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकला गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की. इसके पहले भी मड़वास चौकी अंतर्गत तीन मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. वह भी महुआ के ही माता-पिता के साथ घर से निकले थे.

ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन

ये भी पढ़ें- भारतीय संस्कृति की पहचान विक्रम संवत-पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव की सरहाना की, विक्रमादित्य महानाट्य को लेकर कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close