विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

EXCLUSIVE: सफेद जूते, सफेट शर्ट में राज... राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों की पहली तस्वीर NDTV पर

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, और अब पुलिस हिरासत में उनकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं.

EXCLUSIVE: सफेद जूते, सफेट शर्ट में राज... राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों की पहली तस्वीर NDTV पर
राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी
NDTV

Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, और अब पुलिस हिरासत में उनकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान आरोपी राज कुशवाह सफेद शर्ट और नीली जींस में नजर आया. बता दें कि इस हाई-प्रोफाइल हत्या मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या की गई थी, उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर भी साजिश रटने का आरोप है. सोनम के साथ चार अन्य आरोपी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी पुलिस हिरासत में हैं. 

पुलिस कस्टडी में ली गई तस्वीरों में सफेद शर्ट और नीली जींस में राज कुशवाहा, जिसे इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, शांत और बेफिक्र नजर आ रहा है. वहीं, टी-शर्ट और नीली जींस में बैठा आनंद कुर्मी डरा-सहमा दिख रहा है.  काली टी-शर्ट और सफेद ट्राउजर में आकाश राजपूत भी डरा हुआ लग रहा है. दूसरी ओर, चेक शर्ट और काले ट्राउजर में विशाल ठाकुर का चेहरा भी निश्चिंत दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिस के मुताबिक, उसने ही राजा पर खुखरी से पहला वार किया था.

लव अफेयर और हत्या

जांच में सामने आया है कि सोनम और राज कुशवाहा के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी वजह से उन्होंने राजा की हत्या की साजिश रची. सोनम ने मेघालय में अपने पति को सुनसान जगह पर ले जाकर तीन सुपारी किलर आकाश, विशाल, और आनंद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने खून से सनी शर्ट, हत्या में इस्तेमाल खुखरी, और अन्य सबूत बरामद किए हैं.
बता दें कि सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी आरोपियों को इंदौर और सागर से पकड़ा गया. मेघालय पुलिस अब सभी आरोपियों को शिलांग ले जा रही है, जहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Rationalization: दो दशक बाद बीजापुर के 78 स्कूलों में गूंजेगा ककहरा, बंद पड़े विद्यालयों में पहली बार पहुंचे शिक्षक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close