विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2025

खेतों में फिर उठी लपटें, आग बुझाने के चक्कर में किसान पर आई आफत

MP NEWS: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रन्नोद इलाके में खेतों में आग लग गई, जिसमें एक किसान घायल हो गया और उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए.

खेतों में फिर उठी लपटें, आग बुझाने के चक्कर में किसान पर आई आफत

Shivpuri News: मध्य प्रदेश में खेतों में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. शिवपुरी के रन्नोद इलाके में आज फिर खेतों में आग लग गई. गनीमत थी कि किसानों ने फसल को काट लिया था और उसके भूसे के साथ नरवाई में नुकसान हुआ है. अपने नुकसान को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर आग बुझाने के लिए चढ़ा किसान इस दौरान नीचे गिरा और उसके दोनों पर फैक्चर हो गए.

आगजनी की इस घटना में खेत के पास बनी झोपड़ी में रखे डेढ़ सौ से ज्यादा सिंचाई के पाइप भी जलकर बर्बाद हो गए. आग इतनी भयंकर थी की लगातार आगे की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. किसानों ने आग को फैलने से रोकने के लिए खेतों में ट्रैक्टर के जरिए नालियां खोद कर एक-दूसरे के खेतों में खड़ी फसल को बचाया. किसानों के मुताबिक आग लगने का कारण हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होना है. फिलहाल प्रशासन के साथ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है

किसान पर आई एक और आफत

इन दिनों चारों तरफ गेहूं की फसल काटी जा रही है. खेतों में भूसा और गेहूं की फसल दोनों मौजूद है. ऐसे में आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है. शिवपुरी के रन्नौद क्षेत्र से सामने आई इस घटना में आगजनी के शिकार किसान ने जब फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू करने की कोशिश की तो वह नीचे गिर गया और उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ये भी पढ़ें: Mauganj: लव जिहाद की आशंका में बवाल होने से बचा! SP ने दिखाई संवेदनशीलता, रेप की कोशिश करने वाले पर FIR

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close