
Mauganj Boy Death: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के दिन यहां एक बड़ी दुर्घटना हो गई. जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत पनीगमा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 15 साल के बच्चे की पनीगवां नदी में डूबने के कारण मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बच्चा अपनी मौसी के घर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए ही आया था. उसके डूबने के बाद पूरे गांव के लोग और गोताखोरों की टीम उसके शव को ढूंढने में लग गई, लेकिन कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
नदी पर गया था नहाने
घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार, किशोर मौसी के लड़के के साथ दोपहर के समय नदी पर नहाने के लिए गया था. पानी ज्यादा होने के कारण वो डूब गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. चार घंटे बीत जाने के बाद भी आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जैसे ही इस बात की जानकारी अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी को लगी, तो वो मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं ने खुद नदी में उतरकर किशोर को ढूंढने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें :- MP News: मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व का बदलने वाला है पता, इस जिले के 6 गांवों को रीवा में शामिल करने की तैयारी
ग्रामीणों ने किया शव ढूंढने का प्रयास
संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने बताया कि एडिशनल एसपी मऊगंज विक्रम सिंह से बात हुई है और वे आपदा प्रबंधन की टीम से संपर्क में है. जल्द ही वह मौके पर पहुंचेगी. हालांकि, इससे पहले ही ग्रामीणों ने किशोर के शव को ढूंढने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें :- Durg Murder: दो दिन में तीन हत्याएं, अब भाई ने सगे भाई को इस वजह से उतारा मौत के घाट