मध्य प्रदेश के अनूपपुर के किसान इस समय काफी परेशान है. अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के धरहर गांव में एक नहर टूट गई है. ये नहर बोहिता जलाशय से बसनिहा पंचायत तक जाती है जो पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई थी. अब नहर टूटने से खेतों में पानी भर गया है. किसान परेशान हैं और उनकी फसलें खराब हो रही हैं. किसानों ने गेहूं, चना, मसूर और धनिया बोया था. पानी खेतों में भरने से फसलें सड़ गई हैं. जिन खेतों में पानी चाहिए, वहां नहर गंदी है. सफाई नहीं हुई है. अब किसानों की कमर टूट गई है. एक तरफ किसान मेहनत कर रहे हैं लेकिन फसल का नुकसान हो रहा है.
30 लाख का काम सिर्फ कागज पर
पिछले साल नहर की मरम्मत और सफाई के लिए 30 लाख रुपये खर्च करने की बात हुई थी. पर काम सिर्फ कागजों पर हुआ. नहर जगह-जगह से टूटी पड़ी है. सफाई का भी नामोनिशान नहीं है. किसानों ने कई बार अधिकारियों से कहा. लिखित शिकायत भी दी.... पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. किसानों के कहना है कि उनकी आवाज अनसुनी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
• वशीकरण के नाम पर गहने और कैश पार, बदमाशों ने महिला को ऐसे ठगा ! छानबीन शुरू
• Fraud : ये KCC क्या है ? किसानों के साथ हुआ 40 लाख का फ्रॉड ! बैंक मैनेजर पर FIR दर्ज
• बीमार किसान के साथ फर्जीवाड़ा, फेक बैंक खाता खोलकर निकाल लिए 386000 रुपये
अधिकारियों को नहीं कोई सरोकार
जब मीडिया ने जांच की, तो नहर की हालत खराब मिली. जल संसाधन विभाग के दफ्तर गए लेकिन वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला. किसानों की समस्या जस की तस है. किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत बर्बाद हो रही है. बिना नहर के खेत सूख रहे हैं. जहां नहर टूटी है... वहां पानी भर रहा है. सरकार और विभाग कुछ नहीं कर रहे. किसान चाहते हैं कि नहर जल्दी ठीक की जाए. उनकी फसल बचाई जाए नहीं तो वो बर्बाद हो जाएंगे.