विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2025

सुसाइड मामले में नया मोड़, SP ऑफिस पहुंचा परिवार; बेटी के लव मैरिज करने पर पिता ने मारी थी खुद को गोली

Gwalior Suicide Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पड़ोसी युवक के साथ बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज एक पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली थी. अब इस सुसाइड के मामले में अब नया मोड़ आ गया है.

सुसाइड मामले में नया मोड़, SP ऑफिस पहुंचा परिवार; बेटी के लव मैरिज करने पर पिता ने मारी थी खुद को गोली
एसपी ऑफिस के बाहर मृतक के परिजन.

Gwalior Crime News: बेटी के लव मैरिज करने पर पिता के सुसाइड करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ बुधवार को पुलिस की जनसुनवाई में न्याय मांगने पहुंची है.  पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने पहले उनकी बेटी छीनी, फिर सदमे में परिवार के मुखिया ने आत्महत्या कर ली. अब हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसर, पिछले दिनों ग्वालियर शहर के नाका चंद्रवदनी पर रहने वाले ऋषिराज जायसवाल ने 10 अप्रैल को अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली थी. ऋषिराज की बालिग बेटी हर्षिता ने अपने ही पड़ोसी युवक आनंद प्रजापति के साथ प्रेम विवाह (लव मैरिज) कर लिया और दोनों घर छोड़कर चले गए थे. इसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस ने दोनों को बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया.

कोर्ट में आनंद ने डाली याचिका

आनंद ने अपनी पत्नी की सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस को आदेश दिया कि हर्षिता को उसके पति आनंद के साथ रहने दिया जाए. इसके बाद हर्षिता अपने पति के साथ रहने चली गई.

बेटी की शादी के बाद पिता को आया तनाव

इससे बेटी का पिता तनाव में आ गया और खुद को गोली मार ली. उस दौरान पिता ने सुसाइड नोट भी छोड़ा. अब इस मामले को लेकर मृतक का परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा और अफसरों से मदद की गुहार लगाई. परिजनों ने आनंद प्रजापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी अब सभी को जान से मारने की धमकी दे रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस आनंद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पुलिस ने दिया आश्वासन

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरे पक्ष को भी बुलाकर उससे बातचीत की जाएगी. पुलिस ने पीड़ित के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने 9 सटोरियों को किया गिरफ्तार, आईपीएल में खेलते पैसों का खेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close