विज्ञापन

Father Suicide Letter: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान, Suicide नोट में लिखा दर्द!

Suicide Letter: सुसाइड नोट में पिता ने लिखा, ‘यह कैसा कानून है जो बेटी के बालिग होते ही पिता से उसके सारे अधिकार छीन लेता है? बेटी को अपनी मर्जी से जीने का हक है, लेकिन क्या एक पिता की भावनाओं की कद्र भी नहीं? क्या एक पिता की भूमिका बेटी के बालिग होते ही खत्म हो जाती है?’

Father Suicide Letter: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान, Suicide नोट में लिखा दर्द!
Father committed Suicide after daughters love marriage

Father's Suicide Note: ग्वालियर जिले में एक पिता ने बेटी के प्रेम विवाह करने पर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. मृतक पिता ने खुदकुशी से पहले लिखे सुसाइड नोट में लिखा कि उनका दुख बेटी के पसंद से नहीं, बल्कि बेटी को खो देने का है. सुसाइड नोट में अपना दर्द साझा करते हुए पिता ने लिखा कि उसने बेटी को समझाया, लेकिन वो नहीं मानी.

सुसाइड नोट में पिता ने लिखा, ‘यह कैसा कानून है जो बेटी के बालिग होते ही पिता से उसके सारे अधिकार छीन लेता है? बेटी को अपनी मर्जी से जीने का हक है, लेकिन क्या एक पिता की भावनाओं की कद्र भी नहीं? क्या एक पिता की भूमिका बेटी के बालिग होते ही खत्म हो जाती है?'

Drug Smuggling: बिना नंबर वाली Vitara ब्रेजा कार में 191 किलो नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे ड्रग तस्कर..

मृतक की 21 वर्षीय बेटी ने पड़ोसी युवक से किया था प्रेम विवाह

रिपोर्ट के मुताबिक 49 वर्षीय मृतक संजू जायसवाल ने गुरुवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जान दे दी. मेडिकल स्टोर चलाने वाले पिता संजू की 21 वर्षीय बेटी हर्षिता ने पड़ोसी युवक आनंद अटालिया से प्रेम विवाह किया था. जब यह बात सामने आई तो परिवार ने विरोध किया, बेटी को समझाया था.

पिता के लाख मनाने के बाद प्रेम विवाह के लिए अडिग रही बेटी

गौरतलब है बेटी अपने फैसले पर अडिग रही. मामला कोर्ट पहुंचा. अदालत में बेटी ने साफ कहा कि वह बालिग है और पति के साथ रहना चाहती है. यही बयान संजू की सहनशक्ति का अंत बन गया. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और लाइसेंसी बंदूक जब्त की है. परिजन के बयान लिए जा रहे हैं. 

Viral News: टैंक फुल करवाया...और फिर बिना पेमेंट किए भागे कार सवार बदमाश, वायरल हो रहा है वीडियो 

मृतक ने लिखा, संविधान गलत है जो लड़कियों के बालिग होने पर पिता से उसके अधिकार छीन लेता है, वो वकील जो कुछ पैसों के लिए एक परिवार की बलि तक चढ़ा देते हैं, उनकी भी बेटियां होती हैं. वे कुछ नहीं सोचते पिता का दर्द, एक परिवार नष्ट होता है, उसका कुछ नहीं बचता.

'हर्षिता तूने गलत किया, तूने परिवार ही नहीं, खानदान बर्बाद किया' 

पिता ने आगे लिखा कि आर्य समाज की शादी मान्य नहीं हैं, तो कोर्ट कैसे बालिका को उसके साथ भेज सकता है. बकौल पिता, अगर बेटी 17 आयु से कम हैं तो उस तौर पर माता-पिता कुछ कहते हैं तो कोर्ट माता-पिता को सौंपता है, लेकिन यदि वो बालिग है तो नहीं सौंपता, यह गलत है. हर्षिता ने तूने गलत किया, परिवार नहीं खानदान बर्बाद कर दिया.

पिता ने सुसाइड नोट में लिखा  मैं उन दोनों को मार सकता था, लेकिन... 

पिता ने कहा, मैं उन दोनों को मार सकता हूं, लेकिन अपनी लड़की को कैसे मारता. रेनू (पत्नी) मुझे माफ कर देना, क्योंकि मैं उनको मारता तो तुम्हारा भविष्य खत्म हो जाता. इसलिए मैं खुद मर रहा हूं. रेनू, अपना और बेटे पूर्णांक का ख्याल रखना. पूर्णांक को अपनी किस्मत लिखना है. बेटा मुझे माफ करना..और आखिरी शब्द लिखते हुए पिता ने खुद को गोली मार ली.

ये भी पढ़ें-New Fraud Case:फिर सुर्खियों में पूर्व पादरी डॉ. पीसी सिंह, ढाई करोड़ के नए फर्जीवाड़े में जुड़ा नाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close