विज्ञापन

वर्दी फिर दागदार: सागर में SP की फर्जी सील व ASP के नकली हस्ताक्षर, ASI-प्रधान आरक्षक बर्खास्त

MP News: सागर में SP की फर्जी सील और ASP के नकली हस्ताक्षर से दस्तावेज भेजने के मामले में ASI और प्रधान आरक्षक बर्खास्त, पुलिस विभाग की साख पर सवाल. 

वर्दी फिर दागदार: सागर में SP की फर्जी सील व ASP के नकली हस्ताक्षर, ASI-प्रधान आरक्षक बर्खास्त

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस विभाग की छवि को गहरा धक्का पहुंचाने वाला एक और गंभीर फर्जीवाड़ा सामने आया है. गोपालगंज थाना से जुड़ा यह मामला न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि विभाग के भीतर अनुशासन और निगरानी में किस हद तक चूक हो रही है. यह बीते एक माह के भीतर दूसरा ऐसा प्रकरण है, जिसमें फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है.

मामले के अनुसार वर्ष 2024 में सागर जिले के गोपालगंज थाना में पदस्थ रहे एएसआई प्रवीण भलावी और प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा ने एक गंभीर अपराध, जिसमें हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराएं दर्ज थीं, उससे संबंधित दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया.  

आरोप है कि एएसआई प्रवीण भलावी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक की फर्जी सील बनवाई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के नकली हस्ताक्षर कर एफएसएल भेजे जाने वाले ड्राफ्ट तैयार किए.

जब यह दस्तावेज एफएसएल कार्यालय पहुंचे तो संदेह के आधार पर इसकी जांच कराई गई. इसके बाद पूरे मामले की विभागीय जांच शुरू की गई. जांच की जिम्मेदारी एएसपी पीटीएस और मकरोनिया थाना प्रभारी को सौंपी गई. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पुलिसकर्मियों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर पुलिस रेग्युलेशन का गंभीर उल्लंघन किया है.

जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस उप महानिरीक्षक सागर रेंज शशींद्र चौहान ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों पुलिसकर्मियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए. वर्तमान में एएसआई प्रवीण भलावी जैसीनगर थाना और प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा राहतगढ़ थाना में पदस्थ थे.

गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर माह में बहरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेसई चौकी प्रभारी एएसआई रामजी सिंह राजपूत को भी इसी तरह के फर्जी हस्ताक्षर प्रकरण में बर्खास्त किया जा चुका है. लगातार सामने आ रहे इन मामलों से पुलिस विभाग की साख पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गए हैं. 

इंदौर में बम फैक्ट्री का भंडाफोड़! हातोद में अवैध बम फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, 100 किलो बारूद जब्त, आरोपी गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close