विज्ञापन

Exclusive: आदिवासियों की जमीन पर पंचायत ने बना दिया पुष्कर धरोहर तालाब, अब जमीन वापस लेने के लिए दर-दर भटक रहे परिवार

MP News: आज से 20 साल पहले सरकार ने कुल आठ परिवारों को  ढाई-ढाई एकड़ जमीन आवंटित किया था. अब इस जमीन पर पंचायत ने तालाब बना दिया.

Exclusive: आदिवासियों की जमीन पर पंचायत ने बना दिया पुष्कर धरोहर तालाब, अब जमीन वापस लेने के लिए दर-दर भटक रहे परिवार
अपनी जमीन के लिए दर-दर भटक रहे हैं आठ परिवार

Land Scam in Maihar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले के बड़ा इटमा निवासी आदिवासी समाज (Adivasi Samaj) के लोग बेहद खुश थे कि उन्हें आजीविका चलाने के लिए आवंटन में जमीन मिल गई... लगभग 20 साल पहले किए गए आवंटन में आठ परिवारों को ढाई-ढाई एकड़ जमीन का आवंटन सरकार की खाली पड़ी जमीन पर मिला था. रामनगर तहसील के पटवारी हल्का रामपुर की आराजी नंबर 10 में स्थित शासकीय जमीन का आवंटन करने के बाद तत्कालीन सरपंच ने इनके नाम पर कपिलधारा कूप भी स्वीकृत किया, लेकिन इसके बाद अब उसी पंचायत के द्वारा इसी आराजी के कुछ हिस्से पर पुष्कर धरोहर, सड़क और सरकारी स्कूल का भवन बना दिया. अब इन आदिवासियों के सामने इस बात का धर्मसंकट है कि वे अपनी जमीन कैसे वापस लें...

निकल गई हाथ से जमीन

रामनगर के बड़ा इटमा में रहने वाले दोले कोल, गौरी, नंदलाल, ठगुआ, ददूली, जागेश्वर, घिनहा और रंगा के परिवार के नाम पर करीब 20 साल पहले रामपुर गांव की आराजी नंबर 10 का आवंटन किया गया था. आवंटित जमीन पर पंचायत ने इन लोगों के नाम पर ही कपिलधारा कूप का निर्माण कराया था ताकि यह अपनी जमीन की सिंचाई कर खेती कर सकें. वहीं, तब आदिवासियों ने इसके महत्व को नहीं समझा और जब उन्हें समझ में आया तब तक इस जमीन का उपयोग अन्य प्रकार के सार्वजनिक निस्तार के कामों में होने लगा.

पीड़ित परिवार ने सौंपा ज्ञापन

पीड़ित परिवार ने एसडीएम डॉक्टर आरती सिंह सौंपा ज्ञापन

राजस्व विभाग नहीं करा रहा सीमांकन

आवंटन में मिली जमीन खो चुके परिवार लगातार तहसील के चक्कर काटकर जमीन का सीमांकन कराने की मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों राजस्व विभाग की अनुविभागीय अधिकारी रामनगर को ज्ञापन देकर यह मामला संज्ञान में लाया. हालांकि, अभी तक इस दिशा में कोई पहल होती दिखाई नहीं दे रही है. उधर, आदिवासी अपनी जमीन वापस पाने के लिए परेशान हैं. अब यह जांच का विषय है कि आदिवासियों की आवंटित जमीन पर पुष्कर धरोहर, सरकारी स्कूल और सड़क किसके आदेश से बना दी गईं? क्या निर्माण से पहले जमीन का खसरा अधिकारियों ने नहीं देखा.

ये भी पढ़ें :- System का शर्मनाक चेहरा! रेप के आरोपी ने रसूख के दम पर पीड़िता और उसके परिवार पर ही दर्ज करा दिए आठ FIR, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका

एडीएम बोले- जांच कराएंगे

आदिवासियों की जमीन में तालाब, सड़क और स्कूल बनाए जाने के मामले को जब एनडीटीवी ने मैहर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के संज्ञान में लाया, तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. चूंकि यह सभी सार्वजनिक उपयोग में हैं, ऐसे में हम प्रयास करेंगे कि किसी अन्य जमीन पर संभावना देखकर समस्या का निदान करने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें :- MP Politics: शिवराज के बेटे के बयान पर दिग्विजय ने ली चुटकी, बोले- इतने लोकप्रिय हैं तो उन्हें तो ये पद देना चाहिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
Exclusive: आदिवासियों की जमीन पर पंचायत ने बना दिया पुष्कर धरोहर तालाब, अब जमीन वापस लेने के लिए दर-दर भटक रहे परिवार
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close