Madhya Pradesh News: 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में 500 साल के बाद रामलला (Ramlala) अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इस समय राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममयी हो गया है. देश के हर छोटे- बड़े शहर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह चरम पर है. शहर से लेकर गांव -गली कस्बे, मोहल्लों में दिवाली जैसा माहौल है. अयोध्या में रामलला के मंदिर बनने पर श्योपुर में भी अपने राम मंदिर बनाने का संकल्प लेने वाली एक किन्नर ने श्योपुर शहर में राम मंदिर का निर्माण करवाया है.
किन्नरों ने कराया राम मंदिर का निर्माण...
नाच गाकर अपना गुजारा करने वाली 35 साल की कोमल किन्नर ने अपने साथी किन्नरों के साथ श्योपुर में भी राम मंदिर का निर्माण करवाया है. अयोध्या के साथ ही किन्नरों के बनाए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी सोमवार को होने जा रही है. अयोध्या में जिस महूर्त में रामलला मंदिर में विराजेंगे, ठीक उसी महूर्त पर यहां भी भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे. श्योपुर में राम मंदिर बनाने वाली कोमल किन्नर ने अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने के साथ ही अपने राम मंदिर की नींव रखी.
अयोध्या में बनने वाले रामलला के मंदिर के लिए अपनी समर्थ के अनुसार 51 हजार रुपए का चंदा भी दिया था. राम भक्त कोमल अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अपने राम मंदिर की पूरी भक्ति भाव और उत्साह के साथ प्राण प्रतिष्ठा करेंगी.
ये भी पढ़ें अयोध्या के दिव्यांग दूल्हा और धमतरी की दुल्हन के बीच हुई धूमधाम से शादी, पांच जोड़ों का कराया गया विवाह...
आस पास के लोग भी पहुंच रहे हैं मंदिर को देखने
कोमल और उनके साथी किन्नर राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जताते हैं. किन्नरों के बनाए गए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने की चर्चा पूरे शहर में होने के चलते शहर और आस पास के लोग भी राम भक्त किन्नरों के मंदिर को देखने पहुंच रहे हैं. किन्नर समाज के राम मंदिर को देखने वाले लोग भी इनके भक्ति भाव की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है की पूरे देश में इस समय राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम नाम का नारा है.