छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर जांजगीर चांपा जिले में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा के राष्ट्रीय व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. इस दौरान रैली में मुख्यमंत्री साय ने मंच से छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता को सरकार में बैठाने के लिए धन्यवाद दिया. जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार इतना हुआ कि आज भी दोषियों का जेल जाना जारी है. पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को अपराध का गढ़ बनाया. सीएम साय ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने अपने वादे निभाए. प्रधानमंत्री आवास बनाए और राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त किया. अब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से भी मुक्त होने वाला है. राज्य में अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा. वहीं, सरकार की नई औद्योगिक नीति से राज्य में निवेश भी आ रहा है.

कांग्रेस का नक्सलवाद से था समझौता- नड्डा
इनके अलावा मंच से जेपी नड्डा ने कहा कि दो साल निरंतर सेवा और विकास के उपलक्ष्य में वह यहां आए हैं. विष्णुदेव साय सरकार ने 2 साल में शानदार काम किया है, इसके लिए बहुत बधाई. मैं शिवरीनारायण की भूमि को पुण्य नमन करता हूं. चुनावों में भाजपा को भरपूर आशीर्वाद आप लोगों ने दिया था और भाजपा को बड़ी जीत दिलाई थी. पिछली कांग्रेस सरकार में आकंठ भ्रष्टाचार था, तुष्टिकरण की नीति थी और नक्सलवाद के साथ समझौतावाद था.
जनकल्याणकारी योजनाओं, सुशासन और विकास के संकल्प के साथ, पिछले दो वर्षों में हमने जनता का विश्वास जीता है।#दो_साल_दोगुनी_रफ्तार pic.twitter.com/AodzzQ5lMg
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 22, 2025
कांग्रेस वादा करके भूल जाती
उस निरंकुश सरकार को यहां की जनता ने उखाड़ फेंका. आज दो साल का रिपोर्ट कार्ड विष्णुदेव साय की सरकार ने रखा है. पहले कांग्रेस की सरकार में वादा करो और भूल जाओ रहत था, लेकिन पीएम मोदी ने इस संस्कृति को बदल दिया. हमने जो वादा किया वो पूरा किया, जो वादा नहीं किया उसे भी पूरा करने का काम किया. मजदूरों को 10 हजार रुपये देने का काम किया है. इसके अलावा सीएम सरकार की श्रमिकों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की योजना है.
32 हजार सरकारी भर्तियां निकलेंगी
जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में 32 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती का काम चल रहा है र यह सब पारदर्शी तरीके से हो रहा है. उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों को नौकरी मिलेगी, पर्ची से नहीं.
इन दो वर्षों में डबल इंजन सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया है, जिससे छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास हुआ है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में सुशासन और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 22, 2025
-श्री जे. पी. नड्डा जी
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी… pic.twitter.com/axqFzQ9WAK
3 हजार 716 करोड़ भूपेश बघेल बगैर किसानों को दिए चले गए थे. उसे किसानों को विष्णुदेव साय सरकार ने देने का काम किया. महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं, महतारी सदन बना रहे हैं
जेपी नड्डा का झीरम घाटी हमले को लेकर बड़ा दावा
जेपी नड्डा ने कहा कि अभी नक्सलवाद को समाप्त करने का काम हो रहा है. मुझे याद है, मैं छत्तीसगढ़ का प्रभारी था, मैंने झीरम घाटी की घटना देखी है. मैं बहुत जिम्मेदारी से ये कह रहा हूं कि झीरम घाटी घटना की जानकारी और अंदर की खबर कोई और नहीं दे रहा था, उनके बीच के लोग ही अपने लोगों को मरवाने में लगे थे और नक्सलवादियों के संपर्क में थे. जब घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या. जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा, तब होगा क्या. उन्होंने कहा कि नक्सलियों से सीधी टक्कर लेने का काम विष्णुदेव सरकार ने किया, कांग्रेस तो सिर्फ नक्सलियों से समझौता करती थी.
राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना
जब पार्लियामेंट चलता है तो राहुल गांधी जर्मनी में होते हैं और भारत के खिलाफ बोलते हैं और गाली देने का काम करते हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करती है, नक्सलियों से समझौता करता है. कांग्रेस को नहीं पता कि जनता की अपेक्षा और आकांक्षा क्या है. भारत की जनता राष्ट्रवाद की धुन सुनना चाहती है. चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए लोग राजनीति शौकिया करते हैं, जर्मनी में जाकर देश की बुराई करते हैं. राहुल गांधी ने बिहार में घुसपैठिया बचाव यात्रा निकाली, जिसे वो वोट चोर यात्रा कहते हैं. उसके बाद भी वहां सूपड़ा साफ हो गया और 6 सीटें आईं.