
Fraud in Shivpuri: शिवपुरी जिले के एक रोजगार सहायक पर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप विधवा महिला और एक पीएम आवास योजना की हितग्राही महिला ने लगाया है. दोनों महिलाओं ने जनसुनवाई में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर रविंद्र चौधरी से शिकायत की है.
विधवा महिला ने शिकायत में कहा है कि रोजगार सहायक ने उसे झांसा देकर मुख्यमंत्री संभल योजना के तहत मिलने वाली 4 लाख रुपये की राशि हड़प ली. वहीं दूसरी महिला ने आरोप लगाया है कि इसी रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर रुपयों का घपला कर लिया. पीड़ितों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.
निवेश के नाम पर हड़प लिए विधवा महिला से तीन लाख
शिवपुरी जिले की खनियाधाना ग्राम पंचायत की काली पहाड़ी की रहने वाली एक विधवा महिला मीरा प्रजापति ने इस क्षेत्र के रोजगार सहायक बृजेश लोधी पर वित्तीय धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. मीरा प्रजापति ने बताया कि पति की मौत के बाद उसे मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 400000 रुपये की सहायता राशि मिली थी. रोजगार सहायक बृजेश लोधी ने महिला को LIC में निवेश करने का झांसा दिया और 300000 रुपये लेकर हड़प लिए. अब वो पैसे-पैसे के लिए मोहताज हो रही है, लेकिन रोजगार सहायक उस विधवा को ना तो पैसे लौटा रहा है और ना ही एलआईसी की कोई पॉलिसी दिखा रहा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिला को लगाया चूना
रोजगार सहायक बृजेश लोधी ने इसी क्षेत्र की रहने वाली एक अन्य महिला को अपने झांसे में लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली किस्त का फर्जीवाड़ा कर उसके खाते से रुपये निकाल लिए. महिला ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
जिला प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
शिकायत मिलने के बाद शिवपुरी जिला कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़े: MP में उफान पर नर्मदा नदी... डूब गए चार ब्रिज, यातायात बाधित, नरसिंहपुर और जबलपुर के बीच टूटा संपर्क