विज्ञापन

बिल की वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला, पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट; कर्मचारियों ने काटी बिजली

Madhya Pradesh News: बिजली बिल के बकाया की वूसली के लिए कुर्की करने गई बिजली विभाग की टीम पर किसान ने हमला कर दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने थाने में शिकायत की, जब एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो पूरे इलाके की बिजली काट दी.

बिल की वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला, पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट; कर्मचारियों ने काटी बिजली

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में बिजली बिल बकाया को लेकर बिजली विभाग द्वारा बिल जमा करवाने को लेकर कुर्की अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन मोहनगढ़ डिवीजन के बटवहा गांव में एक ट्रैक्टर की कुर्की के दौरान बिजली विभाग की टीम पर किसान ने हमला कर दिया. इसके बाद बिजली कर्मचारी वहां से चले गए और थाने में शिकायत दी. आरोप है कि अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. बिजली कर्मचारी थाने के बाहर बैठे हुए हैं.

टीकमगढ़ जिले के बटवाह गांव के दो भाई देवेंद्र सिंह और लाखन सिंह पर 56,000 रुपये का बिजली का बिल बकाया था. यह बिल उनके पिता रघुबीर सिंह के नाम था. इसी को लेकर कार्रवाई करने के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंची थी और घर से उनका ट्रैक्टर उठाया जा रहा था.

मोहनगढ़ की काटी बिजली

आरोप है कि तभी उन्होंने बिजली टीम पर हमला कर दिया और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की. आरोप है कि शिकायत के बाद भी मोहनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. इसको लेकर बिजली विभाग की टीम में आक्रोश है और पूरे मोहनगढ़ डिवीजन की बिजली सप्लाई बंद कर दी.

जब बिजली टीम के साथ यह घटना घटित हुई, तब सहायक यंत्री नितिन बाथम भी मौजूद थे. उनके निर्देशन में ही बिजली बिल बकाया दरों की कुर्की कर उनके वाहन जब्त किए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- अभिभावकों का बचेगा खर्चा, स्कूलों की मनमानी पर रोक; अब एक ही जगह सस्ते में खरीदें छात्रों का पूरा सामान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close