विज्ञापन

बिजली कंपनी का कारनामा! 36 आदिवासी परिवार, 6 लाख रुपये बिल, घबराए ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Electricity Bill Scam: बैतूल जिले में बिजली कंपनी ने 36 आदिवासी परिवारों को 6 लाख रुपये से अधिक के बिजली बिल थमा दिए. ग्रामीणों का आरोप है कि न तो मीटर की रीडिंग ली गई और न ही बिल दिए गए.

बिजली कंपनी का कारनामा! 36 आदिवासी परिवार, 6 लाख रुपये बिल, घबराए ग्रामीणों ने लगाई गुहार
सांकेतिक तस्वीर

MP News: उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली को लेकर अक्सर शिकायतें आती हैं. उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में कम राशि दिखाई जा रही है और ऑन लाइन वसूली में ज्यादा रकम वसूली जा रही है. अब कम्पनी का एक नया कारनामा फिर सामने आया है.

मुलताई विकास खण्ड की सालबर्डी ग्राम पंचायत में रहने वाले 36 मजदूर परिवारों को 6 लाख रुपये से अधिक राशि के बिजली बिल थमा दिए गए. इन बिलों को देखकर गरीब उपभोक्ताओं के होश फाख्ता हो गए. उपभोक्ताओं का कहना है कि, जब स्थानीय बिजली कार्यालय से कोई राहत नहीं मिली तो कलेक्ट्रेट का दरवाजा खट खटाना मजबूरी बन गया है. इतनी राशि का बिल किस आधार पर और कैसे दे दिया गया हमे भी नहीं पता. घरों के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. 

न मीटर की रीडिंग, न मिला बिल 

दरअसल, जिला पंचायत सदस्य जब गांवों के दौरे पर गई तो उन्हें ग्रामीणों ने पूरी कहानी बताई. ग्रामीणों के मुताबिक, विगत 3 माह से किसी भी उपभोक्ता के घरों में न मीटरों की रीडिंग ली गईं और न ही बिजली के बिल देने कोई कर्मचारी आया. हाल ही में बिजली कम्पनी द्वारा 36 परिवारों को भारी भरकम बिल थमा दिए गए. सभी बिलों की कुल राशि करीब 6 लाख 21 हजार 478 रुपए है.

कटा कनेक्शन 

मजदूरों का कहना है कि इतनी ज्यादा राशि का बिल जमा करने में जब उन्होंने असमर्थता जाहिर की तो सभी घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं. इसके बाद आज कुछ पीड़ित परिवारों को साथ लेकर जिला पंचायत सदस्य कलेक्टर से मिलने बैतुल पहुंची थी. इस पूरे मामले में एडीशनल कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर आये थे. उनकी शिकायत बिजली कम्पनी को भेजकर समस्या हल करवाएंगे. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close