
Chhattisgarh Cabinet Expansion News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट और तेज हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक, सीएम साय ने राज्यपाल के साथ गोपनीय चर्चा की, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार और संभावित मंत्रियों के नामों पर विचार किया. माना जा रहा है कि 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. ये भी चर्चा है कि 18 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. सीएम साय 22 अगस्त को विदेश दौरे पर रवाना होंगे. माना जा रहा है कि इससे पहले वह अपने मंत्रिमंडल विस्तार को अमली जामा पहना देंगे.
हरियाणा फॉर्मूले के तहत मंत्री मंडल में हो सकते है 14 मंत्री
चर्चा है कि हरियाणा फॉर्मूले के तहत छत्तीसगढ़ में भी 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल हो सकता है, क्यूंकि हरियाणा की विधानसभा 90 विधायकों की है. वहां पर 14 मंत्री हैं. इसलिए, इस फॉर्मूले को अपनाया जा सकता है. संवैधानिक नियम के तहत सदन की संख्या में से 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते हैं.
ये बनाए जा सकते हैं मंत्री
सूत्रों के अनुसार, तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा, जिनमें सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा. माना जा रहा है कि दुर्ग से बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव, आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल के मंत्री बनने की संभावना प्रबल है. दरअसल, गजेंद्र यादव को आरएसएस का समर्थन और इससे यादव समाज को प्रतिनिधित्व भी मिल सकता है. वहीं, गुरु खुशवंत साहेब को सतनामी समाज के प्रभाव के कारण और राजेश अग्रवाल को सरगुजा संभाग में टीएस सिंह देव को हराने की वजह से मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बस्तर के 29 गांवों में पहली बार लहराया तिरंगा, सीएम साय ने कहा - भय और हिंसा से दूर अब होगा विकास
वर्तमान मंत्रिमंडल में हैं 11 मंत्री
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्री मंडल में फिलहाल मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं. इनमें दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा हैं. इनके अलावा, राम विचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओ.पी. चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, और टंकराम वर्मा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट के डस्ट कैचर यूनिट में जोरदार ब्लास्ट, आधीरात धमाका होते ही मचा हड़कंप