ED Raid in Indore: इंटरनेशनल क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी (Betting) संचालित करने वाले इंदौर (Indore) शहर के संजय अग्रवाल के खिलाफ ईडी (ED) ने कार्रवाई करते हुए उसके बैंक लॉकर को खोला था, इसमें विदेशी चिन्हों वाले 3.5 किलो सोना व 750 ग्राम सोने की ज्वेलरी मिली जिसकी कीमत 3.36 करोड़ रुपए बताई जा रही है. ईडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट व टेनिस का सट्टा चलाने के मामले में पहले जून महीने में उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) द्वारा कार्रवाई की थी, जिसमें पीयूष चोपड़ा, संजय अग्रवाल और अन्य को आरोपी बनाया गया था.
इनके खिलाफ FIR दर्ज
ईडी द्वारा लसुड़िया पुलिस थाने में मामला दर्ज कर एफआईआर के आधार पर जांच करने को कहा गया था जिसमें मनी लांन्ड्रिंग की पुष्टि भी हुई थी. इसी आधार पर 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन व लुधियाना सहित पांच ठिकानों पर छापे मारे गए थे. इस दौरान आरोपियों के लॉकर, बैंक खाते और अन्य उपकरण सील कर दिए गए थे.
इस से करोड़ों रुपए की कमाई कर अवैध गतिविधियों में खर्च किए थे. कार्रवाई के दौरान बेहिसाब नकदी, करोड़ों रुपए के निवेश के प्रमाण और आपत्तिजनक डिजिटल डिवाइसेस भी मिले थे उज्जैन पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 15 करोड़ से ज्यादा नकदी, लैपटॉप, अंतरराष्ट्रीय सिम मिली भी मिली थी.
यह भी पढ़ें : PMAYG: "मैं खाली हाथ नहीं आया" केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा-आपको 3 लाख 3384 घर और देने आया हूं
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 60 के पार इतनी लाडली बहनाएं अपात्र! कांग्रेस ने कहा-बुजुर्गों का अपमान BJP का संस्कार
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : Vaikuntha Ekadashi: साल की पहली वैकुंठ एकादशी है खास, बन रहे शुभ योग, यहां जानिए पूजा विधि से व्रत तक सबकुछ