Soybean Procurement on MSP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन (Soybean Procurement) की खरीदी शुक्रवार 25 अक्टूबर से 1400 केन्द्रों पर प्रारंभ होगी. सभी संबंधित अधिकारी सोयाबीन उपार्जन की कार्यवाही संवेदनशीलता से करें. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश सरकार करेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक ई-उपार्जन पोर्टल (E Uparjan Portal) पर किसानों (Farmers) के पंजीयन का काम किया गया, जिसमें 3 लाख 44 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है.
#सोयाबीन_फसल के लिए जल्द #पंजीयन करें...
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) October 4, 2024
---
⏩समर्थन मूल्य ₹𝟒,𝟖𝟗𝟐 प्रति क्विंटल
⏩पंजीकरण: 𝟐𝟓 सितंबर से 𝟐𝟎 अक्टूबर तक
⏩खरीद अवधि: 𝟐𝟓 अक्टूबर से 𝟑𝟏 दिसंबर तक@DrMohanYadav51@AgriGoI@Aidalsinghkbjp#किसान_कल्याण #मध्यप्रदेश #सोयाबीन_खरीदी #समर्थन_मूल्य pic.twitter.com/sLk5q21UZr
जरूरत पड़ने पर खरीदी केंद्रों की संख्या पर बदलाव हो सकता है: CM
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आवश्यकतानुसार खरीदी केन्द्रों की संख्या में परिवर्तन भी किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री यादव ने आगे बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी गई सोयाबीन का भुगतान किसानों को ऑनलाइन किया जाएगा. प्रदेश में 7 जिले दतिया, भिंड, कटनी, मंडला, बालाघाट, सीधी एवं सिंगरौली को छोड़कर शेष सभी जगह सोयाबीन का उपार्जन होगा. इन जिलों से प्रस्ताव आने पर सोयाबीन उपार्जन पर विचार किया जाएगा.
खरीदी केन्द्रों पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिये गये है, ताकि व्यवस्थित ढंग से सोयाबीन का उपार्जन किया जा सके.
पहली बार MP में MSP पर सोयाबीन की खरीदी
प्रदेश में पहली बार प्राइस सपोर्ट स्कीम (समर्थन मूल्य) के तहत सोयाबीन का उपार्जन किया जा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग नोडल विभाग है एवं मार्कफेड राज्य उपार्जन एजेंसी है. सोयाबीन की खरीदी के लिये ई-उपार्जन पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है. किसानों को ऑनलाइन ही सोयाबीन की उपज बेचने का भुगतान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : MP में गोवर्धन पूजा के साथ मनेगा MSP पर सोयाबीन खरीदी उत्सव, इस काम के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान
यह भी पढ़ें : Soybean MSP: सोयाबीन खरीदी की प्रक्रिया शुरू, किसान इस दिन तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें : MP High Court ने दिखाई सख्ती, त्योहारों व शादियों के दौरान ध्वनि प्रदूषण पर सरकार से जवाब मांगा
यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: कृषि मंत्री ने कहा-किसान परेशान न हों, MP में मौजूद है पर्याप्त खाद स्टॉक, ऐसे हैं आंकड़े