Govardhan Puja 2024: सीएम हाउस में भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि किसानों (MP Farmers) के हित में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन की खरीदी का उत्सव गौवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. साथ ही जन-प्रतिनिधियों और किसानों की उपस्थिति में कृषक कल्याण के फैसलों और किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. CM ने कहा किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार पूर्ण सजग है. किसान हितैषी फैसले निरंतर लिए जाएंगे, साथ ही किसानों के साथ नियमित संवाद भी होता रहेगा. इस बैठक में जानकारी दी गई की भारत सरकार की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के कम्प्यूटराइजेशन के अंतर्गत प्रदेश में 4536 पैक्स में कार्यवाही की गई है.
किसान अपनाएं सोलर संयंत्र : CM
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में थर्मल पावर के साथ ही सोलर एनर्जी का प्रयोग निरंतर बढ़ाया जा रहा है. नवीन और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. किसानों द्वारा सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है तो उन्हें पूर्ण प्रोत्साहित किया जाएगा. सौर ऊर्जा संयंत्रों का उपयोग कृषि कार्य में भी हो रहा है. सौर ऊर्जा को एक महत्वपूर्ण समाधान के रूप में देखा जा रहा है. कृषि कार्य में सोलर पम्प के उपयोग और उद्योग क्षेत्र में भी औद्योगिक संस्थानों को अपनी बिजली बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
कृषि के साथ पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के प्रयास करें किसान : मुख्यमंत्री
मख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कार्य के साथ ही पशुपालन, किसानों की आय बढ़ाने का जरिया है. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से भी प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए करार हुआ है. किसानों और पशुपालकों को प्रोत्साहन के लिए दुग्ध उत्पादन पर बोनस दिया जायेगा. शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिया जा रहा है. देसी गाय और अच्छी नस्ल के देसी नंदी के पालन के लिए मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना में भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है.
यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: नवमी के दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
यह भी पढ़ें : MP में लॉन्च हुआ जमीन खरीदी-बिक्री का नया पोर्टल, हांगकांग में बैठे-बैठे इस शख्स ने कराई रजिस्ट्री
यह भी पढ़ें : MP में दो भीषण हादसे, 12 की मौत, CM मोहन यादव ने मुआवजे का किया ऐलान