आज देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Death Anniversary) की पुण्यतिथि मनाई गई. इसी दिन सन् 1950 में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या की गई थी. मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले में भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैयाराजा के नेतृत्व में गांधी चौक में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान स्मारक के आसपास गंदगी का माहौल देखने को मिली जिस पर कांग्रेसियों ने नाराज़गी जताई. इसी कड़ी में गुस्साए कांग्रेसियों ने नगर पालिका पहुंच कर घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस ने मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
पन्ना जिले में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान स्मारक के आस-पास गंदगी का अंबार देखने को मिला. जिस पर कांग्रेसियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया. नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षदों और कांग्रेसी नेताओं का कई घंटों तक हाई वोल्टेज हंगामा देखने को मिला. कांग्रेसी पार्षद और नेताओं ने नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी साफ सफाई नहीं करवाते हैं जिस कारण नगर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसके बाद किसी तरह नगर पालिका कर्मचारियों के आश्वासन दिया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें - CM की कुर्सी जाने के बाद अब भूपेश बघेल की विधायकी पर भी मंडराया खतरा, हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस'
नगर पालिका के बाहर जमकर की नारेबाजी
शिवजीत सिंह भैयाराजा
ये भी पढ़ें: MP: इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बर्बरता - मज़दूर के उतारे कपड़े, और फिर... VIDEO हुआ VIRAL