
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के सीहोर में सुबह से लगातार बारिश का दौर ज़ारी है. बुधवार को सीहोर नगर और आसपास के इलाके में काफी देर तक रिमझिम बारिश हुई. बारिश होने के चलते जहां एक तरफ रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं और चने को फायदा हो रहा है...तो वहीं, शीत लहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है जिससे आमजन काफी परेशान है. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते आसमान में हल्के मध्यम बादलों का डेरा जमा रहेगा. बादलों के चलते खरीफ सीजन में बोई गई चने की फसल में इल्लियों का प्रकोप बढ़ने की आशंका है तो आगामी 24 घंटे के दौरान घने कोहरे के आसार भी नजर आ रहे हैं.
ऐसे में अगर घना कोहरा छाता है तो उसकी विजिबिलिटी 50 से 70 मीटर के बीच रहने का अनुमान हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहने का अनुमान हैं. जबकि पूर्व और दक्षिण पूर्व से चल रही हवाओं की रफ्तार 7 से 11 किलोमीटर प्रतिघंटे बनी रहेगी.
सर्दी बढ़ने के फसलों के चौपट होने की आशंका
जिले के RAK कालेज स्थित मौसम केंद्र के तकनीकी अधिकारी Dr. SS तोमर ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक आसामान में हल्के मध्यम घने बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते खेतों मेंं लगी चने की फसल में इल्लियों का प्रकोप बढ़ने की संंभावना बन रही है. ऐसे में किसानों को अपने खेतों में कृषि विशेषज्ञों की सलाह से इल्ली नाशक दवाओं के छिड़काव की ज़रूरत है. वहीं, खेतों में थोड़े-थोड़े अंतर पर 'T' आकार की खूंटिया लगानी चाहिए ताकि 'T' आकार की इन खूंटियों पर पक्षी बैठकर इल्लियां को खा सकें. Dr. तोमर ने बताया कि दिन के तापमान में जहां बढ़ोतरी होगी तो वहीं, दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा.
ये भी पढ़ें Ram Mandir Ayodhya : दिग्विजय सिंह ने कहा, जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है?
शीत लहर को लेकर जारी की गई एडवायजरी
शीत लहर को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी Dr. सुधीर कुमार ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में वातावरण का तापमान हद से ज़्यादा हो जाता है. इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. शीतलहर के चलते लोगों को जुकाम, बुखार, निमोनिया, त्वचा रोग, फेफड़ों में संक्रमण हाईपोथर्मिया, अस्थमा, एलर्जी होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में जितना हो सके सभी को गर्म कपड़े पहनने चाहिए. रजाई, कंबल, स्वेटर, गर्म कपड़ों से लेकर वॉटरप्रूफ जूतों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें CM मोहन यादव का एक्शन! हटाए गए शाजापुर कलेक्टर, कहा-अधिकारी भाषा और व्यवहार का रखें ध्यान