
MP Weather Report: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि कुछ जिलों में भारी बारिश (Rain Alert) तो कुछ में हल्की फुहार पड़ने की संभावना है. लगभग हर जिले में बारिश होने की आशंका जताई गई है. भोपाल, इंदौर, सिहोर, बैतूल, समेत दतिया और भिंड में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि एमपी के दतिया और भिंड में भारी बारिश हो सकती है. इससे लोगों को सुबह और दोपहर के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी तरफ, भोपाल, सिहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास और शाजापुर में हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें :- एक लाख पौधे लगाना, एक लाख किमी साइकल चलाना... लद्दाख से शुरू की यात्रा, पर्यावरण जागरूकता के लिए युवक की अनोखी पहल
इन जिलों में हल्की फुहार
विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिलों में कहीं - कहीं बारिश या गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार जताए गए हैं. साथ ही, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांडुर्णा जिलों में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें :- आदिवासी बालिका बसंती को है आर्थिक मदद की दरकार, ताकि वह चढ़ सके पहाड़