
Shajapur Dog Attack: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) के राजनगर में दो कुत्तों ने एक दस साल की बच्ची पर हमला कर दिया. घटना मंगलवार देर रात की है. बच्ची तमन्ना अपनी मां के साथ रिश्तेदार के यहां से लौट रही थी. इसी दौरान सड़क पर बैठे दो कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. हालांकि बच्ची पर कुत्तों का हमला देख वहां मौजूद दो महिलाएं दौड़ कर आई और उसे कुत्तों से बचा लिया.
मां के साथ रिश्तेदार के घर से लौट रही थी बच्ची
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही बच्ची कुत्तों के पास से गुजरी वैसे ही दो कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. बता दें कि कुत्ते ने तमन्ना की जांघ में काट लिया है. घटना के बाद उसे जिला इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, 10 वषीय बच्ची अपनी मां के साथ रिश्तेदार के घर से लौट रही थी. अगर दोनों महिलाएं बच्ची को नहीं बचाती तो बड़ी घटना हो सकती थी.
10 साल की बच्ची पर कुत्तों का हमला
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 19, 2025
मध्य प्रदेश के शाजापुर में 10 साल की बच्ची पर मां के सामने कुत्तों ने किया हमला#MPNews pic.twitter.com/nwdDx7AN5U
आवारा कुत्ते बने जान की दुश्मन
बता दें कि शहर के हर गली और मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है और आए दिन इलाके में डॉग बाइट के मामले सामने आते रहते हैं. जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. आवारा कुत्तों का झुंड सड़कों पर घूमता रहता है और अचानक राहगीरों पर हमला कर रहा है. ऐसे में हजारों की संख्या में घूम रहे आवारा कुत्ते अब लोगों के लिए जान की दुश्मन बन गए हैं. हालांकि बीते दिनों नगरपालिका द्वारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी भी कराई गई, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला. शहर में फिर से कुत्तों की तादाद बढ़ गई है.
कुत्ता अगर काट लें तो आपको क्या करना चाहिए
1. जिस जगह कुत्ते ने काटा है, वहां जख्म को जल्दी से जल्दी साफ करें.
2. पानी लगाने से न डरें. इस घाव को आप 10 से 15 मिनट तक एंटीसेप्टिक सोप और साफ पानी से धोएं.
3. घाव को क्लीन करने के बाद उस पर एंटीसेप्टिक लगाएं.
4. खून का बहाव हो रहा है तो पट्टी से खून बहने से रोकें.
5. तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
ये भी पढ़े: Mahasamund Accident: महासमुंद में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 6 घायल; शादी से घर लौट रहा था परिवार