इंदौर की 'गेर', रंगपंचमी पर गुलाल से सराबोर होगा आसमान, टैंकरों से होगी रंगों की बौछार
Content Credit: Priya Sharma
Image Credit: X/ @kushkkg
इंदौर में रंगपंचमी के मौके पर आज विश्व प्रसिद्ध गेर निकाली जाएगी.
Image Credit: X/ @kushkkg
3 किलोमीटर लंबी गेर में टैंकरों से रंग बरसाए जाएंगे.
Image Credit: X/ @kushkkg
गेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव और विदेशी मेहमान समेत लाखों लोग शामिल होंगे.
Image Credit: X/ @kushkkg
राजवाड़ा क्षेत्र में बुधवार की सुबह 10.30 बजे से गेर निकलने का सिलसिला शुरू होगा.
Image Credit: X/ @kushkkg
इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Image Credit: X/ @kushkkg
बता दें कि इस बार गेर देखने के लिए 370 छतों की ऑनलाइन बुकिंग हुई है.
Image Credit: X/ @kushkkg
गेर को देखने के लिए शहर से हुरियारों की टोलिया राजवाड़ा पहुंचेंगी.
Image Credit: X/ @kushkkg
इस दौरान पूरा शहर रंगों से सराबोर होगा.
Image Credit: X/ @manishkapooria1
इंदौर में गेर की परंपरा होलकर राजवंश के समय से चली आ रही है.
Image Credit: X/ @manishkapooria1
रंग पंचमी के दिन होलकर राजवंश के लोग आम जनता के साथ होली खेलते थे.
Image Credit: X/ @kushkkg
होलकर के समय में बैलगाड़ियों में फूल और रंग लेकर सड़कों पर निकलते थे.
Image Credit: X/ @manishkapooria1
दरअसल, होलकर राजवंश ने समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर त्योहार मनाने के उद्देश्य से गेर परंपरा की शुरुआत की थी.
Image Credit: X/ @kushkkg
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here