Dindori Triple Murder: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी में स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा नजर आया. दरअसल, हमले में घायल शख्स को उपचार के लिए गाड़ासरई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद उसकी गर्भवती पत्नी ने उसके इस्तेमाल किए गए बेड को साफ किया. हालांकि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी ने अपनी मर्जी से साक्ष्य जुटाने के लिए ऐसा किया. इस मामले में पुलिस अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन अभी उनका इस पर जवाब नहीं आया है. जेसे ही उनका पक्ष आएगा, खबर में उसको शामिल कर लिया जाएगा.
डिंडौरी में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर इलाके में हड़कंप मचा है. जमीन विवाद को लेकर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ शिवराज और रामराज को उपचार के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गई थी. घायल शिवराज को उपचार के लिये जिस बेड में लिटाया गया था उसकी मौत के बाद उस बेड को उसी की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया.
बेड साफ करती दिख रही हैं मृतक की पत्नी
NDTV के पास वो दोनों तस्वीरें हैं जिस वक्त खून से लथपथ शिवराज बेड पर लेटा हुआ था और मौत के ठीक बाद मृतक की पत्नी रोशनी से अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा बेड को साफ कराया जा रहा था. बता दें की मृतक की पत्नी रोशनी पांच महीने की गर्भवती है.
डॉक्टर ने दी सफाई
मृतक की पत्नी से बेड साफ कराने के मामले में अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम ने अलग दलील दी. उन्होंने कहा कि महिला ने बतौर एविडेंस कलेक्ट करने के नाम पर कपड़े में वहां बिखरे खून को समेटा. डॉक्टर ने यह भी कहा कि उनको बेड सफाई कराने जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है.
तीन लोगों की हुई है हत्या
गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में बीती शाम जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी. तो वहीं दूसरा और तीसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दूसरे बेटे शिवराज की मौत हो गई. जबकि तीसरे बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है. गाड़ासरई पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड मामले में सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है. हत्याकांड से जुड़े कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.