Maharashtra CM Wife Amruta Fadnavis: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता (Amruta Fadnavis) द्वारा गाया गया 'कोई बोले राम-राम, कोई खुदा...' भजन (Koi Bole Ram Ram, Koi Khuda Bhajan) हाल ही में रिलीज हुआ है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को यह भजन इतना भाया कि उन्होंने अमृता फडणवीस के एक्स पोस्ट को (पूर्व में ट्वीट) शेयर कर अपने दिल की बात कह दी.
धन्यवाद @fadnavis_amruta जी आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाए हुए “शबद” सुनें। बहुत अच्छा लगा।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 27, 2025
@Dev_Fadnavis @CMOMaharashtra @INCMaharashtra @BJP4Maharashtra @RSSorg https://t.co/Deek5III0B
दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अक्सर चर्चा में रहती हैं. लाइफ स्टाइल, सिंगिंग और मॉडलिंग से जुड़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में अमृता का एक नया भजन 'कोई बोले राम राम, कोई खुदा...' टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. 24 अक्टूबर को रिलीज हुए इस भजन को अब तक 47 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग देख-सुन चुके हैं.
शिवरात्रि पर भी रिलीज हुआ था भजन
बता दें कि महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता का यह कोई पहला भजन नहीं है. इससे पहले अमृता ने महाशिवरात्रि पर खुद का लिखा भजन "देवाधिदेव तू महादेव" रिलीज किया था. इस भजन को फेमस सिंगर शंकर महादेवन ने गाया था, वहीं अमृता ने इसमें एक्ट किया था.
ये भी पढ़ें...
नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से
उज्जैन में बिना सूर्य उदय के छठ पूजा संपन्न, व्रती महिलाओं दिया अर्घ्य, सीएम मोहन यादव भी हुए शामिल