Dhamtari Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम करगा और चटौद पुल के नीचे मिली युवक की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 72 घंटे के भीतर पुलिस ने युवक की हत्या (Dhamtari Murder) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मां की गाली देने पर दोस्त की हत्या (Murder) की थी.
पुलिस के अनुसार, 21-22 अक्टूबर की दरमियानी रात मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू ने अपने दोस्त मनीष कुमार मिथिलेश की बेरहमी से हत्या की थी. पुलिस ने बताया किदोनों के बीच पहले से गाली-गलौज को लेकर विवाद चल रहा था. मनीष ने होमेश को मां की गाली दी थी, इसके बाद से दोनों में मनमुटाव हो गया थ. इसी रंजिश में होमेश ने अपने भाई मनीष कुमार साहू और दोस्त चाहत यादव के साथ मिलकर उसकी साजिश रची.
नशे में चूर होने पर दी खौफनाक मौत
21-22 अक्टूबर रात आरोपी होमेश ने मनीष को शराब पिलाई. उसके नशे में चूर होने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मनीष का गला घोंटा और फिर चटौद पुल से नीचे फेंक दिया. लेकिन, इससे उसकी मौत नहीं हुई. इसके बाद आरोपी ने उसके आंख और गले में गमछा बांधकर पत्थर से बार-बार सिर कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
भाई और दोस्त के साथ की हत्या
हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक मनीष को आखिरी बार उसके दोस्त होमेश कुमार साहू (19) के साथ देखा गया था. पुलिस उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और पूरे मामले का खुलासा किया. उसने हत्या में अपने भाई मनीष कुमार साहू (21) और दोस्त चाहत यादव (19) के शामिल होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों को जेल भेजा
धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि 72 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें...
नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से
उज्जैन में बिना सूर्य उदय के छठ पूजा संपन्न, व्रती महिलाओं दिया अर्घ्य, सीएम मोहन यादव भी हुए शामिल