Digvijay Singh In Trouble: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह पर भाजपा ने भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. चुनाव आयोग को दिए शिकायत में बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को बुधनी और विजयपुर में होने वाले उपचुनाव में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की भी मांग की है.
एक पुराना वीडियो शेयर कर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, तीन कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज जानें क्या है पूरा मामला?
दिग्विजय सिंह ने ऐसा क्या कहा कि बीजेपी सीधे चुनाव आयोग पहुंच गई?
भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बुधनी में एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा है. बीजेपी का आरोप है कि किसानों को लेकर ऐसे झूठे भाषण देकर दिग्विजय सिंह कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
'भड़काऊ भाषण से शांतिपूर्ण चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे'
बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को सौंपे ज्ञापन कहा है कि सीहोर जिले में कई हजार किसान बंधु रहते हैं, लेकिन किसी ने भी खाद-बीज की किल्लत की शिकायत नहीं की है और दिग्विजय सिंह जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण हो रहे चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं.
MP By Polls: बुधनी में तीसरी बार उपचुनाव, हर बार शिवराज सिंह चौहान बने कारण, इस बार किस करवट बैठेगा ऊंट?
विधानसभा उपचुनाव में दिग्विजय सिंह के कैंपेन पर प्रतिबंध लगाए आयोग
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग दिग्विजय सिंह पर बुधनी व विजयपुर उपचुनाव के प्रचार पर प्रतिबंध लगाए, ताकि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बचाया जा सके. भाजपा प्रतिनिधि मंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा शामिल रहे.
मध्य प्रदेश में डीएपी खाद समस्या को लेकर सरकार पर हमलावर है कांग्रेस
गौरतलब है राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है और दोनों ही दल एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में लगे है. जुबानी बयानबाजी भी पूरे जोरों पर है. राज्य की खाद समस्या को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव प्रचार में किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है. बुधनी में कांग्रेस के राजकुमार पटेल का मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव और विजयपुर में भाजपा के रामनिवास रावत के सामने मुकेश महरोत्रा हैं. मतदान 13 नवंबर को होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव को किसने बताया 'छुटभैया नेता', बीजेपी ने कहा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे