Budhani By Polls 2024: मध्य प्रदेश में आगामी 13 नवंबर को दो विधानसभा क्षेत्र क्रमशः विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए मतदान होना है. दोनों सीटों को लेकर प्रदेश की दो प्रमुख राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. विजयपुर से कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए वनमंत्री रामनिवास रावत की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है है, लेकिन बुधनी उपचुनाव में बीजेपी को चुनौती मिल सकती है. बुधनी उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की विरासत को संभालने की चुनौती है.
चुनावी इतिहास में तीसरी बार उपचुनाव का सामना कर रही है बुधनी
गौरतलब है यह तीसरी बार है जब बुधनी की जनता विधायक का चुनाव करेगी. चुनावी इतिहास में तीसरी बार उपचुनाव का सामना कर रही बुधनी से बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है. दिलचस्प ये है कि तीनों दफे बुधनी में हुए उपचुनाव की वजह शिवराज ही रहे. इस बार शिवराज मैदान में नहीं हैं, ऐसे में मतदाता इस बार कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.
किरार समाज के राजकुमार पटेल को कांग्रेस ने बनाया है उम्मीदवार
बुधनी से कांग्रेस ने राजकुमार पटेल का टिकट दिया है. किरार समाज से आने वाले राजकुमार पटेल ब्राह्मण हैं. शिवराज मुख्यमंत्री थे, सो इलाके में छोटी-छोटी गलियां भी सीमेंट कंक्रीट की बन गई, फुटपाथ लाल पत्थरों के हैं. मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से लेकर आर्मी स्कूल तक सबकुछ है. बीजेपी विकास पर वोट भी मांग रही है.
बुधनी में अंतर्कलह से जूझ रही है कांग्रेस, साइकिल पर सवार हुआ युवा नेता
बुधनी में बीजेपी की नजर विकास के अलावा जातिगत समीकरण पर भी है. वहीं, कांग्रेस कलह से जूझ रही है, युवा नेता अजुर्न आर्य हाथ छोड़ साइकिल पर सवार हो गए हैं, जो आए दिन पार्टी को ललकार रहे हैं. हालांकि बुधनी उपचुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसको लेकर बीजेपी-कांग्रेस के अपने दावे हैं, लेकिन आखिरी फैसला जनता ही करेगी.
बीजेपी-कांग्रेस के अलावा बुधनी सीट से मैदान में हैं 20 उम्मीदवार
बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव शिवराज के बेटे कार्तिकेय के साथ प्रचार कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है. वैसे इस सीट से 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. बुधनी के मतदाताओं और समीकरण की बात करें तो बुधनी में कुल 2 लाख 68 हजार 435 मतदाता हैं,जिनमें 1 लाख 39 हजार 332 पुरुष, 1 लाख 29 हजार 96 महिलाएं और 7 अन्य लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Child Death: अचानक कार हो गया लॉक, दम घुटने से 7, 5, 2 और 5 साल के मासूमों की दर्दनाक मौत