
मध्य प्रदेश की राजनीति में कुछ खिचड़ी पक रही है. अंदरखाने से खबर भले कुछ बाहर नहीं आ रही है, लेकिन संकेतों के माध्यम से बहुत कुछ कहा और समझा जा रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ साथ-साथ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में गहमागहमी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-ऑटो चालक ने ढूंढकर यात्री को लौटाए सीट पर छूटे उसके मोबाइल फोन, दस्तावेज और 7200 कैश!
दिग्विजय सिंह कमलनाथ के कंधे पर हाथ रखे हुए तस्वीर में नजर आए
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दिग्विजय सिंह दूसरे कांग्रेस नेता कमलनाथ के कंधों पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड 'सैयारा तो तू तो बदला नहीं, मौसम जरा सा रूठा हुआ है' गाना गुनगुना रहा है.
ये भी पढ़ें-लाडली बहनों के खाते में आज ट्रांसफर होगी 28वीं किस्त, सीएम 53.48 लाख खातों में डालेंगे सामाजिक सुरक्षा पेंशन
'हमारे कमलानथ जी से छोटे-मोटे मतभेद रहे हैं,लेकिन मनभेद कभी नहीं'
दिग्विजय सिंह ने पोस्ट में लिखा, कमलनाथ जी और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं. हमारे राजनैतिक जीवन में उतार चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी हैं. हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एक जुट हो कर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे. छोटे-मोटे मतभेद रहे हैं,लेकिन मनभेद कभी नहीं.
कमलनाथ सरकार को गिराने में दिग्विजय सिंह पर लगता रहा है आरोप
गौरतलब है 15 महीनों पुरानी कमलनाथ सरकार गिराने में दिग्विजय सिंह का हाथ कहा जाता है, जब मौजूदा केंद्रीय मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस विधायकों की सेंधमारी कर कलमनाथ की सरकार गिरा दी थी, लेकिन एमपी की सियासत लगता है फिर नई करवट लेने वाली है.
ये भी पढ़ें-15th Vice-President: भारत के 15वें वाइस प्रेसिडेंट बने सीपी. राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें-रायपुर में तेजी से बढ़े ई-चालान स्कैम, ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी ये अपील, जानें क्या है ई-चालान SCAM?
कमलानाथ सरकार गिरने के बाद दोनों नेताओं की पहली आधिकारिक मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्वजिय सिंह दोनों नेताओं की राजधानी दिल्ली में 15 महीनों पुरानी सरकार गिराने के सियासी बवाल के बाद पहली बार मुलाकात की आधिकारिक तस्वीर सामने आए है, जिसके सियासी मायने निकाले जाने शुरू हो गए हैं.
'आगे भी हम मिल कर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे'
कमलनाथ के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा- ‘कमलनाथ जी से छोटे-मोटे मतभेद रहे हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं.' कल हमारी मुलाक़ात हुई. हम दोनों को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने खूब अवसर दिए और जनता का प्यार सदैव मिलता रहा है. आगे भी हम मिल कर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे.