
E-Chalan Scam: राजधानी रायपुर में ई-चालान स्कैम तेजी से पांव पसार रहा है. परिवहन विभाग के बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इससे सावधान रहने की अपील की है. ई-चालान स्कैम को लेकर बुधवार को रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन मालिकों से व्हॉट्सएप पर आए फर्जी आरटीओ ई-चालान फाइल को डाउनलोड नहीं करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-Bulldozer Action: अब ड्रग माफिया शारिक मछली के हथाईखेड़ा डेम अनंतपुर में बने अवैध कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर
लोगों से अपील व्हाट्सएप पर आए लिंक से ना करें भुगतान
राजधानी रायपुर ेने लगातार हो रहे ई-चालान स्कैम को लेकर लोगों को सतर्क करते हुए परिवहन विभाग ने कहा है कि वो अनजाने लिंक के जरिेए अपने ई-चालान का भुगतान न करें, यह स्कैम हो सकता है. वहीं, ऑनलाइन मैसेंजर एप व्हाट्सएप पर आए लिंक को क्लिक नहीं करने की भी सलाह दी, जिसके जरिए साइबर लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
ई-चालान के नाम पर कारोबारी से ठगों ने लूट लिए 4 लाख
गौरतलब है ई-चालान के नाम पर साइबर अपराधियों ने गुढ़ियारी के कारोबारी से 4 लाख और पुरानी बस्ती के युवक से 2 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. परिवहन विभाग में ही ई-चालान के नाम पर ठगी की कई शिकायत दर्ज हो चुकी है, जिसके बाद परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने सभी को सतर्क करने के लिए यह अपील जारी की है.
ये भी पढ़ें-पूर्व MP सीएम के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, भोजपुर से बीजेपी विधायक हैं आरोपी
ये भी पढ़ें-भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क, 100 हेक्टेयर क्षेत्र में होगी स्थापना
ई-चालान के भुगतान के लिए अधिकृत पोर्टल का करें उपयोग
ट्रैफिक पुलिस आईटीएमएस के कैमरों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान तैयार कर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजती है, जिसमें ई-चालान को देखने व भुगतान के लिए अधिकृत वेबसाइट लिंक भी इम्बेड किया जाता है, जिसमें चालान कर्ता के लिए अथॉरिटी से संपर्क करने का निर्देश रहता है.
ई-चालान का फर्जी SMS भेजकर डिवाइस हैक कर लेते हैं ठग
साइबर ठगों ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बारे में ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के नाम से फर्जी एसएमएस भेजकर लोगों से ठगी करते हैं. वाहन मालिकों को ई- चालान का जुर्माना भरने के लिए फर्जी लिंक दिया जाता है. लिंक पर क्लिक करते ही RTOE-CHALLAN.apk नामक फाइल डाउनलोड हो जाता है, जिससे मोबाइल को हैक हो जाता है.
ये भी पढ़ें-No Door House: छत्तीसगढ़ में है एक ऐसी बस्ती, जहां लोगों को चोरों का डर नहीं, घरों में नहीं लगाते हैं दरवाजा!
ये भी पढ़ें-हाईवे पर हाथ-पैर से बंधी मिली युवती, रेप के बाद फेंकने की आशंका, 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ FIR
डिवाइस हैक कर साइबर ठग देते हैं ऑनलाइन ठगी को अंजाम
रिपोर्ट के मुताबिक फोन पर आए ई-चालान के फर्जी लिंक को क्लिक होते ही मोबाइल फोन या कम्प्यूटर को हैक करने वाली एक फाइल डाउनलोड हो जाता है, जिसके जरिए फोन का नियंत्रण ठगों के हाथ में चला जाता है, जिससे साइबर ठग वाहन मालिक के बैंक खातों पर आसानी से डाका डालने में सफल हो जाते हैं.
सहमति पर परिवहन विभाग व्हॉट्सएप पर भेजती है ई-चालान
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जिन वाहन मालिकों को मोबाइल संदेश या डाकघर के माध्यम से चालान प्रेषित नही हो पाता है उन मामलों में ट्रैफिक पुलिस वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर कॉल कर ई-चालान की सूचना देती है और वाहन स्वामी की सहमति पर उनके वाट्सअप में चालान को भेजती है.
ये भी पढ़ें-प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी, जान पर खेलकर RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हो रहा हैरतअंगेज वीडियो
ये भी पढ़ें-"दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार”, 'मामा' के बाद MP में लोकप्रिय हो रहे 'जीजा' सीएम मोहन
ऐसे ई-चालान भरकर ठगी से बच सकते हैं वाहन मालिक
रायपुर पुलिस के मुताबिक ई-चालान देखने के लिए परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ई-चालान के पेज में जाकर पे ऑनलाईन पर क्लिक करें. उसके बाद चालान नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी डालकर चालान का पूरा विवरण प्राप्त किया जा सकता है, जो सबसे सुरक्षित एवं विश्वसनीय है.
ई-चालान को जांचने के बाद वाहन माालिक भुगतान करें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने वाहन स्वामियों से अपील किया है कि वाहन मालिक अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, ई-चालान का संदेश प्राप्त होने पर परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट के जरिए उसकी सत्यता जांच करने के बाद ही ई-चालान का भुगतान करें. व्हॉट्सएप पर आए लिंक को क्लिक करने से बचें.