विज्ञापन

Differently Abled Special: भोपाल में दिव्यांग संगठनों ने बनाया जन फाउंडेशन, जानिए-किसने क्या कहा?

Bhopal News in Hindi: भोपाल में दिव्यांग संगठनों द्वारा बहुउद्देशीय विकलांग जन फाउंडेशन बनाया गया. इसमें कई राज्यों के 40 हजार से अधिक दिव्यांग जुड़े हैं. आइए आपको बताते हैं इस खास अवसर पर लोगों का क्या कहना था.

Differently Abled Special: भोपाल में दिव्यांग संगठनों ने बनाया जन फाउंडेशन, जानिए-किसने क्या कहा?
भोपाल में कार्यशाला में आए देशभर से लोग

Bhopal Disabled Workshop: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में दिव्यांग व्यक्तियों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक खास कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के दिव्यांग संगठनों और को-ऑपरेटिव सोसाइटियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक करना था. इसमें एमपी सरकार (MP Government) के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह (Narayan Singh Kushwah) ने विशेष रूप से भाग लिया और सरकार की योजनाओं को दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.

दिव्यांगों के लिए आयोजित किया गया खास कार्यशाला

दिव्यांगों के लिए आयोजित किया गया खास कार्यशाला

दिव्यांगजनों के रोजगार को बढ़ाने पर विचार-नारायण सिंह

एमपी सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने इस विशेष कार्यशाला के दौरान कहा, 'इस कार्यशाला के माध्यम से हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि दिव्यांगजनों के रोजगार के अवसर कैसे बढ़ाए जा सकते हैं और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त कैसे बनाया जा सकता है. सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है.'

ये था कार्यशाला का मकसद

नमन सेवा समिति के अध्यक्ष शिशर उपाध्याय ने कहा कि पूरे देश के विभिन्न राज्यों के दिव्यांग संगठन और उनके प्रतिनिधि यहां पहुंचे हैं. सभी ने मिलकर यह समझा कि किस प्रकार दिव्यांगजनों को को-ऑपरेटिव और संगठनों में जोड़ा जा सकता है. इस कार्यशाला का मकसद यही है कि एक-दूसरे से सीखें और अपने क्षेत्र में इन विचारों को लागू करें.

ये भी पढ़ें :- जबलपुर के किसान ने खेती में लगाया ऐसा दिमाग! इस बीज से सलाना हो रही इतने लाख की कमाई

प्रतिभागियों ने की प्रशंसा

कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने इस कार्यशाला को बेहद लाभकारी बताया. उन्होंने कहा कि यहां जो सीख मिली है, उसे वे अपने राज्यों में लागू करेंगे और अन्य दिव्यांगजनों को भी जागरूक करेंगे. कृष्ण कुमार, प्रतिभागी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है, जो हमारे लिए बहुत लाभकारी साबित होती है. 

ये भी पढ़ें :- MP Farmers: सीएम मोहन ने दिए सख्त निर्देश, कहा-किसानों को समय पर कराएं भुगतान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close