Good News for Farmers: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धान खरीदी (Paddy Purchase) की प्रक्रिया जारी है. इसको सरल और किसानों के लिए सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने मुख्यमंत्री निवास पर धान उर्पाजन की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन किसानों का धान उपार्जित कर लिया गया है, उन्हें कम से कम समय में भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं. प्रक्रिया को सरल कर तीन से चार दिनों में उपार्जन राशि का भुगतान कर दिया जाए.
धान को बारिश से बचाने की करें व्यवस्था-सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिन सहकारी समितियों में धान खुले आसमान के नीचे रखा है, खराब मौसम की आशंका को देखते हुए उपार्जित धान को बारिश से बचाने के लिए समितियां तत्काल तिरपाल आदि से खुले में पड़े धान को ढंक लें. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे किसानों से यह आग्रह करें कि मौसम को देखते हुए वे कुछ दिन रूककर या मौसम साफ होने पर ही अपना धान उपार्जन के लिए लेकर आएं.
ये भी पढ़ें :- ED Raid: एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, कोंटा विधायक कवासी लखमा के बेटे के घर छापा
मिल वालों को करें धान देने का प्रयास-सीएम यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उपार्जन प्रक्रिया को सरल बनाया जाएं, जिससे तय समय सीमा तक अधिकतम किसानों का धान उपार्जन हो सके. किसानों से जो धान उपार्जित किया जा रहा है, उन्हें अधिकाधिक मात्रा में धान मिलर्स को ही देने का प्रयास करें. इससे धान मिलिंग की प्रक्रिया पर लगने वाला समय, धन और श्रम बचेगा.
ये भी पढ़ें :- Jabalpur: मटर उत्पादन ने रचा इतिहास, इतना हुआ व्यापार की छोटी पड़ गई मंडी! देश में मटर का केंद्र बना जबलपुर