विज्ञापन

Dhar: हीरे, सोने व चांदी के गहनों से भरा बैग उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे हुई थी वारदात?

Crime News: धार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पिछले साल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक का एक बैग बस से चोरी चला गया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है. आइए जानते हैं कैसे ये वारदात हुई थी.

Dhar: हीरे, सोने व चांदी के गहनों से भरा बैग उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे हुई थी वारदात?
Dhar News: चाेरी का खुलासा

Dhar News: धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र का कुख्यात गांव खेरवा जिसे अपराधियों का गढ़ कहा जाता है. यहाँ के अपराधी दूसरे राज्यों में जाकर बड़ी चोरी को अंजाम देते हैं ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा मनावर एसडीओपी आईपीएस अनु बेनीवाल ने किया है. ये घटना झारखण्ड धनबाद के थाना गोविन्दपुर के मोतिउर्रमान के साथ हुई. रहमान एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं और बेटी की शादी में स्लीपर बस से मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी उनका बस से 1 करोड़ रुपए कीमत का हीरे सोने चांदी की रकम व नगदी से भरा बैग चोरी हो गया था. बेग चोरी के मामले में धार जिले की मनावर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने कुख्यात गांव खेरवा के एक आरोपी को गिरफ्तार कर सारा माल नगदी बरामत कर लिया है.

19 दिसंबर 2024 की घटना

मनावर पुलिस एसडीओपी आईपीएस अनु बेनीवाल ने मंगलवार रात को बताया कि 19 दिसंबर 2024 को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के शाहपुर जुनैद गांव के रहने वाले हैं. फरयादी मोतिउर रहमान जो कोलकाता में कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं, ये बेटी की शादी में शामिल होने बस से जा रहे थे. इस दौरान जिला धनबाद के थाना गोविन्दपुर के जीटी रोड पर बागसुमा स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी बस से हीरे, सोना व चांदी और नगदी से भरा बैग चोरी हो गया था.

एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि रात 11:15 बजे गोविन्दपुर के न्यू माँ तारा एसी फैमीली रेस्टोरेंट के बाहर बस को रोका गया था. बस के चालक सह चालक व खलासी ने सभी यात्रियों को खाना खाने के लिए कहा, जिस पर दोनों पिता पुत्र खाना खाने चले गए. वापस आकर बस में देखा तो सात बैग में से एक बैग जिसमे किमती जेवारात रूपये थे वह गायब हो गया था.

पुलिस ने बताया कि बस के ड्राइवर मोतीलाल सिंह सह चालक व खलासी सन्नी कुमार सहीत एक अज्ञात व्यक्ति ने आपसी षडयंत्र के तहत मिलकर फरियादी के लाल रंग के ट्राली बैंग जिसमें डायमंड की रिंग दो पीस डायमंड का फुल हार सेट एक दो बहुओं का 250 ग्राम का उपहार स्वरूप सोने का जेवरात, तीन घड़ी, 500 ग्राम चांदी के जेवरात तथा 2 लाख रूपये नगद बेग को चोरी कर लिया था.

धनबाद पुलिस को सौंपा गया आरोपी

बैग चोरी के मामले में फरार आरोपी अकरम निवासी ग्राम खैरवा जागीर को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय मनावर में पेशकर पुलिस रिमांड लेकर धनबाद पुलिस के डीएसपी दिनेश प्रसाद मेहतो को आरोपी अकरम को सौंपकर मंगलवार को रवाना किया गया आरोपी अकरम व अन्य पर बैग चोरी के मामले में थाना गोविंदपुर पर अपराध क्रमांक 336/2024 धारा 303(2), 61(2) बीएनएस का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था इस मामले में खेरवा के और भी आरोपी शामिल है उन सभी की गिरफ्तारी भी जल्द होगी.

यह भी पढ़ें : Karila Sita Mandir: इस जगह पर लव-कुश ने अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को बांधा था, रंगपंचमी पर CM ने किए दर्शन

यह भी पढ़ें : Gwalior: अब तो जवाब दे दो 'सरकार'! 'हक' के लिए बुजुर्ग शिक्षक ने लिखे हजारों पत्र, लेकिन भटकना जारी...

यह भी पढ़ें : Rang Panchami 2025: इंदौर की गेर में मौत'! CM का दौरा रद्द, एंबुलेंस को मिला रास्ता, MP में ऐसी रही रंगपंचमी

यह भी पढ़ें : Mauganj Violence: मऊगंज हत्याकांड मामले में CM मोहन ने अधिकारियों को दी हिदायत, जानिए क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close