
Bhainsa Village: नाम में क्या रखा है? बदलते दौर में नाम में बहुत कुछ रखा है. इसीलिए तो बड़े-बड़े शहरों के नाम बदल दिए जाते हैं. कभी नाम सरकारें बदल देती हैं, तो कभी ये मांग जनता के बीच से आती है. अब मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव के लोग अपने गांव का नाम बदलना चाहते हैं. उन्हें अपने गांव के नाम से शर्मिंदगी महसूस होती है. दरअसल, उनके गांव का नाम भैंसा (Bhainsa Village) है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कई गांव अपने अनोखे नामों के लिए जाने जाते हैं, और ऐसा ही यह गांव है सागर नगर से सटा हुआ 'भैंसा' गांव. कभी यह गांव पशुपालकों के लिए मवेशी चराने का प्रमुख स्थान हुआ करता था. सागर कैंट से लगे इस गांव में भैंसों को चराने की परंपरा के चलते इसका नाम 'भैंसा' पड़ गया.
‘नाम बताने में झिझक होती है...'
अब गांव के लोगों को इस नाम पर गर्व नहीं, बल्कि शर्मिंदगी महसूस होने लगी है. गांव के बुजुर्ग दीनदयाल चौधरी कहते हैं, "अब इस नाम से हमें शर्मिंदगी होती है." वहीं, गांव के ही लक्ष्मीप्रसाद तिवारी बताते हैं, "जब हम अपने बच्चों के रिश्ते के लिए कहीं जाते हैं तो गांव का नाम बताने में झिझक होती है. कई बार हमारे दोस्त भी नाम को लेकर मजाक उड़ाते हैं."
‘अब गांव का नाम बदला जाना चाहिए…'
गांव के युवाओं और बुजुर्गों दोनों का मानना है कि बदलते समय के साथ अब गांव का नाम भी बदला जाना चाहिए ताकि समाज में उन्हें हीन भावना का सामना न करना पड़े. गांववाले जल्द ही प्रशासन से नाम बदलने की औपचारिक मांग करने की योजना बना रहे हैं. अब देखना यह है कि 'भैंसा' गांव को नया नाम कब और क्या मिलता है.
ये भी पढ़ें- Live Video: ऐसे ढेर हुआ डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 नक्सली, ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो आया सामने