
Narayanpur Police Naxalites Encounter: छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामा नक्सली भी फंस गया और 26 साथियों के साथ वह भी मारा गया. इसका एनकाउंटर इतना आसान नहीं था. अबूझमाड़ के इलाके में दिन और रात जवान डटे रहे और भीषण गोलीबारी हुई. गोलीबारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये अबूझमाड़ के बेटोर में हुई मुठभेड़ का है.
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का लाइव वीडियो आया सामने
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 22, 2025
दावा किया जा रहा है कि ये नारायणपुर जिले के बेटोर में हुई मुठभेड़ का है. यहां डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है. #NaxalEncounter | #Chhattisgarh pic.twitter.com/HuyGMB8ZEv
21 मई बुधवार को अबूझमाड़ के बेटोर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था. जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि जहां डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है ये वीडियो वहीं का है.
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है दोनों ओर से भीषण गोलीबारी चल रही है. गोलियों का तड़तड़ाहट आसानी से सुनाई दे रही है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितनी जबरदस्त हुई है.
मारे गए 27 नक्सली
बता दें कि इस मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी नक्सली बसवाराजू सहित 27 नक्सली मारे गए हैं. मौके से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और नक्सलियों के सामानों को भी बरामद किया है. सभी मारे गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान खोटलूराम कोर्राम और रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर शहीद हुए हैं. इन दोनों शहीद जवानों को आज नारायणपुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें डेढ़ करोड़ के इनामी सहित 27 नक्सलियों का शव लेकर लौट रहे जवान, खराब मौसम ने डाली बाधा
ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा