
Vijay Shah Death Threat Case: मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री (MP Cabinet Minister) को विदिशा से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब मंत्री का भी बयान सामने आया है. मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) ने कहा है कि वह क्षेत्र की जनता के लिए जान की बाजी लगाते हैं. ऐसे में क्षेत्र की जनता धमकी देने वाले को छोड़ेगी नहीं. उन्होंने प्रशासन को 5 से 7 दिन का समय देते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. मंत्री शाह ने कहा कि बगैर डरे जनता की 35 सालों से सेवा करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे. बता दें कि मंत्री शाह को उनकी ही हरसूद विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले मुकेश दरबार का तीन दिन में जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर आरोपी मुकेश दरबार ने कहा कि वे मंत्री के बार बार केस करने और पेशियों पर नहीं आने से परेशान था. जिससे तंग आ कर उसने मंत्री को धमकी दे दी. बतादें की अब पुलिस आरोपी पर एनएसए के तहत कार्यवाही करने की बात कह रही ही.
#WATCH | Khandwa | Madhya Pradesh Minister Kunwar Vijay Shah says, "...Today, these women are here because it's about their brother's life and dignity. He (Mukesh Darabar) threatened my wife that he would make her a widow. If a leader uses such words for another leader, will… pic.twitter.com/9tThMIgRU0
— ANI (@ANI) March 15, 2025
35 सालों से क्षेत्र की जनता के लिए लड़ते हैं : शाह
कैबिनेट मंत्री डॉ कुमार विजय शाह को मिली धमकी के बाद जब वे अपने समर्थकों से मिलने, अपनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि, इस धमकी को लेकर उनका क्या कहना है. तब मंत्री शाह ने कहा कि यह पूरा मामला तो धमकी देने वाला ही बता सकता है. हम तो केवल उसकी धमकी का सम्मान कर रहे हैं. प्रजातंत्र में जान की बाजी लगा कर के 35 सालों से हम क्षेत्र की जनता के लिए लड़ते हैं. लेकिन जैसी उसने धमकी दी है, वैसे यदि उसने गलती से अगर कोशिश भी की. तो क्योंकि मेरे सरकार है, और मैं मंत्री हूं. तो मैं तो नहीं चाहता हूं कि, लोगों को भड़काया जाए. लेकिन उसकी दी गई सोशल मीडिया की पोस्ट और वॉइस रिकॉर्डिंग को लेकर के आज हजारों लोग हमारे साथ खड़े हैं. तो इसका कुछ तो कारण होगा.
'ना बंदूक मिली, ना तेरी लुगाई मिली'
मंत्री शाह ने आगे कहा कि, जो लोग राजनीति में सक्सेस नहीं हो पाए. वह मुकेश दरबार जैसे छोटे लोगों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का प्रयास करते हैं. जान से मारने की धमकी दिए उसका आज दूसरा या तीसरा दिन था और मैं तो खुद ही उसके घर चला गया था की भाई आपने बुलाया तो हम चले आए. कहां है तेरी बंदूक चलाओ. वहीं मंत्री ने मीडिया से कहा कि, अब आप लोग यह उससे ही पूछना कि, जिसको तूने मारने का कहा था. वह खुद ही तेरे घर चला गया. वहां ना तेरी बंदूक मिली, ना तेरी लुगाई मिली. हम तो सम्मान से भाभी जी को प्रणाम किए थे कि, भाभी जी हम आ गए.
जनता छोड़ेगी नहीं, ये सबको समझा देना
वहीं मंत्री शाह ने कहा कि, ऐसा व्यक्ति जो लोगों को और समाज को डिस्टर्ब करे. पांच पांच, दस - दस जिस पर केस हों, और जो जिला बदर रह चुका हो. ऐसे लोगों को ठिकाने लगाना पुलिस प्रशासन का काम है. यहां सरकार हमारी है, मुख्यमंत्री हमारे हैं. हमने प्रशासन को भी कहा है कि 5 - 7 दिन में कठोर कार्रवाई करें. और इसको लेकर जनता को गुमराह ना करें. क्योंकि यह प्रदेश की वह जानता है जिसने विजय शाह को चुना है. और विजय शाह और जनता एक दूसरे के पूरक हैं. हम एक दूसरे के लिए जान की बाजी लगाते हैं. जिस दिन यह जनता पर आयी तो, हम जान की बाजी लगाते हैं, और जिस दिन हमको किसी ने चैलेंज किया. तो यह लोग उसको छोड़ेंगे नहीं. तो यह सब को समझा देना.
आरोपी ने क्या कहा?
मुकेश दरबार को जब कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस ले जा रही थी, उसी दौरान मुकेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्री ने मुझे परेशान कर रखा है मेरे ऊपर बहुत सारे मुकदमे दर्ज करवा रखे हैं. मुकदमों को हटाने के लिए मैंने चार बार उनसे निवेदन भी किया. उसके बाद भी वह नहीं मान रहे हैं और मुझ पर मुकदमे पर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं. मैं पेशी पर 800 किलोमीटर दूर से आता हूं लेकिन यह लोग एक भी पेशी पर नहीं आते. मैंने मंत्री और उनके समर्थकों को कई बार कहा लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे इसीलिए मैंने उन्हें यह धमकी दी है. बता दें कि पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई भी की है.
यह भी पढ़ें : MP में गुटका-बिस्किट फ्री में नहीं मिलने पर पुलिसकर्मी ने दुकानदार को पीटा, थाने में किया बंद
यह भी पढ़ें : MP में ग्वालियर की 118 साल पुरानी रामलीला! पाकिस्तान से कनेक्शन, इस समुदाय के लोग करते हैं अद्भुत लीला
यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana: धुएं से मुक्ति! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली राहत, सुनिए कहानी
यह भी पढ़ें : MP के 9 रेलवे स्टेशन हुए 'ग्रीन', ISO 14001 सर्टिफिकेट से यात्रियों को क्या फायदा मिलेगा?