विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

MP में गुटका-बिस्किट फ्री में नहीं मिलने पर पुलिसकर्मी ने दुकानदार को पीटा, थाने में किया बंद

MP Police News: होली के बाद मध्य प्रदेश के पुलिस अफसरों की होली देखने को मिली. वहीं ग्वालियर में पुलिस और दुकानदार के बीच झड़प होनी की खबर भी सामने आयी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

MP में गुटका-बिस्किट फ्री में नहीं मिलने पर पुलिसकर्मी ने दुकानदार को पीटा, थाने में किया बंद
Police Ki Holi: ग्वालियर में पुलिस और दुकानदार की झड़प

रंगों के पर्व होली के दौरान घंटों की लंबी ड्यूटी करने के बाद शनिवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. हर तरफ पुलिस अफसर होली के रंगों में सराबोर दिखे. ग्वालियर सहित पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस जवान व अफसरों ने होली के दूसरे दिन शनिवार को होली मनाई. वहीं ग्वालियर DRP लाइन ने पुलिस होली मनाकर लौटे कंपू थाना पुलिस के प्रभारी और आरक्षक का एक किराना स्टोर संचालक से विवाद हो गया, जहां विवाद के दौरान दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले. आइए जानते हैं क्या मामला?

क्या है मामला?

कंपू थाने के थाना प्रभारी रुद्र पाठक और आरक्षण कृष्णा तोमर DRP लाइन से सिविल ड्रेस में होली मनाकर लौट रहे थे और न्यू JAH हॉस्पिटल के पास एक किराना स्टोर संचालक की गुमटी पर आकर रुके. यहां फ्री में सिगरेट व गुटका मांगा, लेकिन किराना स्टोर संचालक के मना कर दिया तो गुस्से में कृष्ण तोमर ने झगड़ा शुरू कर दिया. जहां थाना प्रभारी रुद्र पाठक भी इस झगडे में शामिल हो गए और दोनों और से जमकर लात घूंसे चले.

Laddu Gopal: जबलपुर की ये अनोखी दुकान है ईमानदारी की मिसाल, यहां सबकुछ भगवान भरोसे, जानिए क्यों है वायरल

इस झगड़े में थाना प्रभारी और आरक्षक को चोटें भी आई है, सूचना मिलने पर मौके पर पर पहुंचे पुलिस फोर्स ने किराना स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया.

पुलिस की गुंडागर्दी का विरोध करने थाने पहुंची किराना स्टोर संचालक की बहन का आरोप है कि सिविल ड्रेस में पुलिस का रौब दिखाकर फ्री में सामान लेना चाह रहे थे. इसी को लेकर हुआ झगड़ा हुआ है. लेकिन पुलिस सिर्फ एक तरफा कार्रवाई कर रही है. पुलिसकर्मियों ने हमारी गुमटी को भी पलट कर सामान भी तहस-नहस कर दिया. जबकि थाना प्रभारी रुद्र पाठक का कहना है कि उनके हवलदार कृष्णा तोमर की गाड़ी पंचर हो गई थी. जिसे सुधरवाने के लिए वहां दुकान पर पहुंचा था, इसी बीच किराना स्टोर पर बैठे कुछ लोगों ने आरक्षक पर हमला कर दिया सूचना मिलने पर जब मैं वहां पहुंचा तो मुझ पर भी हमला कर दिया, कुछ संदिग्ध हमलावरों को घटना के बाद हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें : MP में ग्वालियर की 118 साल पुरानी रामलीला! पाकिस्तान से कनेक्शन, इस समुदाय के लोग करते हैं अद्भुत लीला

यह भी पढ़ें : MP में 'मोहन' के मंत्री को मिली 3 दिन में मर्डर की धमकी, सिक्योरिटी हुई सख्त, आराेपी पुलिस के शिकंजे में

यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana: धुएं से मुक्ति! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली राहत, सुनिए कहानी

यह भी पढ़ें : RTE : छत्तीसगढ़ की स्कूलों में ऑनलाइन आरटीई आवेदन की आखिरी नजदीक, इस बार ऐसा है शेड्यूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close