
Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में चौंकाने वाली घटना हुई. यहां कुछ लोगों ने श्मशान में बिना किसी शव के एक व्यक्ति के दाह संस्कार का नाटक करने के लिए लकड़ी कंडे खरीदे. लेकिन चक्रतीर्थ के कर्मचारियों को शक होने पर उनका राज खुल गया. पता चला पूरा नाटक एक साल पहले मर चुके शख्स का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मृतक के साले ने रचा था. नीमच निवासी यूनिक जैन और उसके पिता ज्ञानचंद जैन कुछ लोगों के साथ चक्रतीर्थ श्मशान घाट पहुंचे थे. यूनिक ने यहां कार्यालय में तरुण खत्री से दाह संस्कार के लिए लकड़ी-कंडे मांगे. पूछने पर मृतक का नाम लालचंद जैन निवासी सखीपूरा बताते हुए रसीद पर डिटेल भी दर्ज करवा दी. इसी दौरान कर्मचारी ने शक होने पर देखा तो पता चला बिना शव के रसीद बनवा रहे हैं. इस पर तरुण ने जीवाजीगंज थाने कॉल कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने यूनिक और ज्ञानचन्द्र को थाने ले जाकर पूछताछ की तो काफी चौंकने वाली जानकारी सामने आयी. जीवाजीगंज टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि यूनिक और ज्ञानचंद्र से पता चला कि लालचंद की मौत 15 सितम्बर 2024 को हुई थी. समग्र आईडी और अन्य जरुरी दस्तावेजों के लिए मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत थी. श्मशान की रसीद गुमने से मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा था. उन्हें पता चला कि श्मशान से पुरानी तारीख में रसीद नहीं मिलेगी. इसलिए यूनिक अपने पिता ज्ञानचंद के साथ 16 सितम्बर को चक्रतीर्थ पहुंचा और शवदाह की नौटंकी के लिए लकड़ी-कंडे खरीदकर रसीद बनवाने का प्रयास किया.
पुलिस ने बताया कि "लालचंद जैन की मौत एक साल बाद 16 सितंबर 2025 को हुई थी, लेकिन एक साल बाद परिजन शव जलाने का नाटक करने क्यों पहुंचे? फिलहाल समग्र आईडी बनाने की बात सामने आई है. इसलिए दोनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. लेकिन जांच में रसीद जमीन, राशि निकालने या अन्य कारण का पता चला तो दोनों पर कार्यवाही की जायेगी."
यह भी पढ़ें : MP में नवरात्रि से पहले पॉलिटिकल गरबा; हिंदू-मुस्लिम को लेकर नेता चला रहे जुबानी डांडिया
यह भी पढ़ें : Police Action: देवास में पुलिस का एक्शन; Fake NOC का चल रहा था खेल, अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
यह भी पढ़ें : Rajim-Raipur MEMU Train: रेल नेटवर्क से जुड़ा छत्तीसगढ़ का प्रयाग, रायपुर-राजिम के यात्रियों को फायदा
यह भी पढ़ें : Indore Dancing Cop: इंदौर का फेमस 'सिंघम' लाइन अटैच; जानिए क्यों हुआ ऐसा एक्शन