
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के गांधीसागर थाना क्षेत्र के नावली गांव की ललिता बाई (Lalita Bai) डेढ़ साल से मृत मानी जा रही थी. लेकिन वो अचानक फिर से सामने आ गई, जिससे परिवार, पड़ोसी और खास तौर पर दो जिलों-मंदसौर और झाबुआ की पुलिस पूरी तरह से हैरान रह गई. बता दें कि महिला के मौत के मामले में आरोपी जेल की सजा काट रहे हैं.
परिवार नहीं कर रहा था विश्वास
ललिता बाई के परिवार ने उसका अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया था. उसकी कथित हत्या के चार आरोपी फिलहाल थांदला (झाबुआ जिले) के जेल में बंद हैं. अब मंदसौर के नावली गांव में रह रही महिला ने अपने परिवार को यह विश्वास दिलाने के लिए संघर्ष किया कि वह जीवित है. उसके पिता तुरंत उसे गांधी सागर पुलिस स्टेशन, मंदसौर में उसके वापस आने की सूचना देने के लिए ले गए.
थाना प्रभारी ने की पुष्टि
मामले में रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए गांधी सागर थाना प्रभारी तरुणा भारद्वाज ने बताया कि महिला ने पुलिस को मामले में पूरी जानकारी दी है. उसने कहा कि वे मंदसौर के भानपुरा के शाहरुख नाम के एक व्यक्ति के साथ चली गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया, "दो दिन बाद उसने बताया कि उसे कोटा में शाहरुख नाम के एक अन्य व्यक्ति को 'सौंप दिया गया'. वह तब से कोटा में रह रही थी. लेकिन भागने में सफल रही और घर लौट आई."
ऐसे दिया अपने जिंदा होने का सबूत
अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी पहचान की पुष्टि के लिए अपने आधार और मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराए. महिला, जिसके दो बच्चे हैं, डेढ़ साल बाद अपने बच्चों से मिल गई, जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उसने थांदला पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया.
पिता ने दर्ज कराया था हत्या का आरोप
महिला के पिता रमेश ने 2023 में एक ट्रक दुर्घटना का वीडियो देखने के बाद एक शव की पहचान की थी. शव पर उसके नाम का टैटू और पैर पर एक काला धागा बंधा हुआ था, जिससे उसे लगा कि यह उसकी बेटी है. परिवार ने उसका अंतिम संस्कार किया और उसकी कथित हत्या के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज तब से जेल में हैं. पुलिस ने शवों को परिवार को सौंप दिया, जिन्होंने अंतिम संस्कार किया और पारंपरिक रस्में निभाईं.
ये भी पढ़ें :- Dhar News: पुलिस ने चलाया खास जागरूकता अभियान, 'खाटला बैठक' का हुआ सफल आयोजन
आरोपियों ने दायर की याचिका
झाबुआ जिले के थांदला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि महिला मंदसौर के नावली गांव की रहने वाली है. वह अपने परिवार के साथ यहां आई थी और उसने अपने फिर से दिखने की सूचना दी. आरोपी, जो वर्तमान में जेल में हैं, ने उसके फिर से दिखने के आधार पर स्थानीय अदालत में एक आवेदन दायर किया है. अगर अदालत आदेश देती है, तो मामले की फिर से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से पूर्व कलेक्टर रानू साहू को झटका, अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज