विज्ञापन

Dhar News: पुलिस ने चलाया खास जागरूकता अभियान, 'खाटला बैठक' का हुआ सफल आयोजन

Khatla Baithak in Dhar: धार जिले में पुलिस ने एक खास अभियान का आयोजन किया. खाटला बैठक में ग्रामीणों को पुलिस ने कहा कि चोरी और क्राइम से दूरी बनाए रखें. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Dhar News: पुलिस ने चलाया खास जागरूकता अभियान, 'खाटला बैठक' का हुआ सफल आयोजन
पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के थाना टाण्डा क्षेत्र के ग्राम भूतिया में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 'खाटला बैठक' का आयोजन किया गया. इस बैठक में ग्रामीणों को जागरूक किया गया और उनसे संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे चोरी, लूट, डकैती और पशु चोरी से दूर रहने की अपील की गई.

पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ने बताए जीवन मूल्य

पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इस मौके पर ग्रामीणों को जीवन के मूल्यों और शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया. उन्होंने नशे और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने का संकल्प भी दिलवाया. साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों से अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें :- NDTV Impact: प्राचार्य पद से हटाई गईं अंजिल कश्यप, एडमिट कार्ड के लिए छात्रों से लिए थे पैसे 

आम जनता का विश्वास

इस खास बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी सुनिल गुप्ता, थाना प्रभारी टाण्डा निरीक्षक संजय रावत, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल, चौकी प्रभारी रिंगनोद गुलाब भयड़िया और अन्य ग्राम नेताओं की उपस्थिति रही. इस बैठक से धार पुलिस के प्रति ग्रामीणों और आम जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है. यह बैठक पुलिस और समुदाय के बीच बेहतर तालमेल और सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है.

ये भी पढ़ें :- भतीजों ने बुजुर्ग को बीच रोड पर जमकर पीटा, निकलती रही चीखें, नहीं आया कोई बचाने; गई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close