MadhyaPradesh Today News : छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) के सौसर में रेलवे ट्रैक के पास युवती का शव मिलने की सनसनी फ़ैल गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतिका की पहचान सौसर निवासी 19 साल की पलक मलगाम के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
घर में नहीं मिली तो की तलाश
पलक मलगाम छिंदवाड़ा के कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. पलक सौसर तहसीलदार भावना मालगाम की बेटी है. बुधवार की शाम 7 बजे तहसीलदार मां जब घर पहुंची, तब पलक (मृतिका) घर पर नहीं थी. इसके बाद पलक की तलाश की गई, काफी खोजबीन करने के बाद सौसर के रेलवे ट्रैक में युवती का शव मिलने की जानकारी प्राप्त हुई. यहां के लोगों ने जब शव देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस इसके बाद जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: MP में बदला मौसम तो भगवान को भी लगने लगी ठंड, पहनाया गया स्वेटर, जलाई गई अंगीठी
हत्या या आत्महत्या स्पष्ट नहीं
युवती ने आत्महत्या की है या ये हत्या का मामला है? इस सवाल का जवाब फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
सतना-रीवा मार्ग में भी ट्रेन हादसा
सतना-रीवा (Satna-Rewa) रेल मार्ग के कैमा स्टेशन पर बुधवार की दोपहर ट्रैकमैन (Trackman) मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस हादसे के बाद उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को ट्रैकमैन के हाथ-पैर काटने पड़े. जिस वक्त यह हादसा हुआ ट्रैक पर गिट्टी डालने का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैकमैन रावेंद्र सिंह मालगाड़ी (Goods Train) के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: धार के जंगल में एक ही फंदे से लटकते मिले युवक-युवती के शव, आत्महत्या या कत्ल?