दमोह में जन्मे प्रसिद्ध चित्रकार और रंगों के जादूगर राज सैनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा सम्मान मिला है. उनकी अनोखी पेंटिंग लंदन स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल की गई है. यह सम्मान मिलने के बाद न केवल दमोह बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के कला प्रेमियों में खुशी की लहर है.
दरअसल, राज सैनी अपनी अनोखी कला शैली के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अब तक कई ऐसी पेंटिंग्स बनाई हैं, कुछ पेंटिंग्स तो उन्होंने अपने खून से बनाई गई हैं. उनकी कला को देश-विदेश में अलग पहचान मिली है और अनेक मंचों पर उन्हें सम्मान भी प्राप्त हो चुका है. बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भी राज सैनी के कार्य की सराहना कर उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
राज सैनी की खास उपलब्धियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल पेंटिंग बनाना भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के कई शीर्ष कलाकारों के पोर्ट्रेट भी बनाए हैं, जिन्हें काफी सराहना मिली है. कला क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए कई संस्थाओं ने उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा है.
राज सैनी ने बताया कि वे बचपन से ही चित्रकला के प्रति समर्पित रहे हैं. उन्होंने यह भी साझा किया कि गुजरे जमाने के लोकप्रिय धार्मिक टीवी सीरियल ‘रामायण' के सेट निर्माण में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज होना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है, जिसे वे अपने शहर और प्रदेश को समर्पित करते हैं. राज सैनी ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे आगे भी कला को नई पहचान दिलाने के प्रयास जारी रखेंगे.