विज्ञापन

MP में ‘विवाह कप’! क्रिकेट के मैदान में हुई शादी, टीमें बनीं बाराती, विधायक ने किया स्वागत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आयोजित ‘विवाह कप’ सीजन‑3 में क्रिकेट और सामाजिक सेवा का अनोखा संगम देखने को मिला. फाइनल मैच के साथ‑साथ गरीब परिवारों की दो बेटियों का सम्मानपूर्वक विवाह संपन्न हुआ.

MP में ‘विवाह कप’! क्रिकेट के मैदान में हुई शादी, टीमें बनीं बाराती, विधायक ने किया स्वागत

Vivah Cup Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में खेल और सामाजिक सरोकार का अनोखा संगम देखने को मिला. कुम्हारी इलाके में आयोजित ‘विवाह कप' सीजन‑3 के दौरान जहां फाइनल मैच खेला गया, वहीं गरीब परिवारों की दो बेटियों का विवाह भी पूरे सम्मान और रीति‑रिवाज के साथ संपन्न हुआ. क्रिकेट टीमें बाराती बनीं, अतिथियों ने वर–वधू का आशीर्वाद लिया और मैदान तालियों की गूंज से गूंज उठा.

खेल और समाज का अनोखा मेल

कुम्हारी में हर साल होने वाला ‘विवाह कप' सिर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि समाजसेवा का मंच भी है. इस पहल का उद्देश्य उन बेटियों की शादी कराना है, जिनके माता‑पिता आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. सीजन‑3 में भी यही परंपरा निभाई गई और मैदान गवाह बना एक यादगार समारोह का.

फाइनल मैच में उमड़ा जनसैलाब

टूर्नामेंट के फाइनल में पटवारी दमोह और डेंजस दमोह की टीमें आमने‑सामने रहीं. हजारों की संख्या में लोग मैच देखने पहुंचे. रोमांचक मुकाबले के साथ‑साथ माहौल में उत्सव का रंग भी घुला रहा, क्योंकि मैदान में बारात और बैंड‑बाजा की धुनें भी गूंजती रहीं.

दो जोड़ों ने लिए सात फेरे

इस आयोजन के साथ विवाह समारोह हुआ, जिसमें कुम्हारी निवासी केसरी चौधरी की बेटी किरण का विवाह पैरवारा के प्रहलाद आदिवासी से संपन्न हुआ. शिवानी आदिवासी (हिनोति) का विवाह भी पूरे विधि‑विधान के साथ कराया गया. आयोजकों ने दोनों परिवारों के लिए व्यवस्थाएं कीं और मंच से आशीर्वाद की परंपरा निभाई.

ये भी पढ़ें- इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड मैच, रायसेन में 'मामा' शिवराज ने थामा बल्ला, जानिए कितने रन बनाए?

नेताओं और प्रशासन की मौजूदगी

आयोजन में इलाके की महिला विधायक उमा देवी खटीक, दमोह विधायक जयंत मलैया और दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर सहित कई अतिथि पहुंचे. सभी ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. अतिथियों ने इसे समाज के लिए प्रेरक और सकारात्मक पहल बताया.

टीमें बनीं बाराती, सादगी ने जीता दिल 

विवाह में क्रिकेट टीमों को बारातियों की तरह स्वागत दिया गया. खिलाड़ियों और दर्शकों ने मिलकर जश्न मनाया. आयोजकों ने बताया कि इस पहल का मकसद है खेल के जरिए लोगों को जोड़ना और जरूरतमंद परिवारों की मदद करना, ताकि बेटियों की शादी सम्मानजनक तरीके से हो सके.

ये भी पढ़ें- Gwalior में क्रिकेट की पिच को लेकर विवाद: पहले युवक को लाठी-डंडों से पीटा, फिर मारी गोली... हालत गंभीर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close