MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा के ग्राम पंचायत भवन मडियादो के पास हार्डवेयर की दुकान में देर रात आग लग गई. इस भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. काफी मशक्कत के बाद भी आग बुझाई न जा सकी. हालांकि सारी सामग्री जलने के बाद आग पर काबू पाया गया.
कम्यूटर, फर्नीचर सहित अन्य उपकरण जलकर ख़ाक
मड़ियादो में ग्राम पंचायत भवन के सामने हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से हार्डवेयर का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इसी दुकान में कियोस्क सेंटर संचालित होता है. ऐसे में कम्यूटर, फर्नीचर सहित अन्य उपकरण जलकर ख़ाक हो गई.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
रात करीब 2 बजे आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगी देखी. हालांकि लोगों ने बोरबेल से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ये आग तेजी से आसपास के सामानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
इधर, सूचना के बाद हटा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. हार्डवेयर की यह दुकान राजकुमार अग्रवाल की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, राजकुमार अग्रवाल की निजी दुकान में निर्माण कार्य चलने के कारण वो अपने छोटे भाई राकेश अग्रवाल के कियोस्क सेंटर में हार्डवेयर की दुकान संचालित कर रहे थे. बता दें कि इस आगजनी में दोनों भाइयों के दुकान का लाखों का सामान जल गया है.