Content Credit: Priya Sharma

Image Credit: X/@MPTourism

MP का सरसी आइलैंड रिसॉर्ट क्यों है खास? कपल भी ले सकेंगे मालदीव जैसा रोमांचक अनुभव, ये मिलेगी सुविधा?

Image Credit: X/@MPTourism


मध्य प्रदेश का सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटक अनूठा और रोमांचक अनुभव ले सकते हैं. 

Image Credit:X/@MPTourism


ये रिसॉर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैंस हैं. 

Image Credit: X/@MPTourism


यहां से पर्यटक प्रकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. 

Image Credit: X/@MPTourism


खास कर ये जगह कपल के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन होगी, क्योंकि यहां मालदीव जैसा मजा ले सकेंगे. 

Image Credit: X/@MPTourism


 इसके साथ ही यहां बोटिंग, पैरा सीलिंग और कई वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी होंगी.

Image Credit: X/@MPTourism


साथ ही आपको नेचर की खूबसूरती करीब से देखने का मौका मिलेगा.

Image Credit:X/@MPTourism


आइलैंड में 3 बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव देंगे.

Image Credit:X/@MPTourism


इसके अलावा स्वीमिंग पूल, हेलिपैड, जिम, प्ले एरिया  जैसी सुविधा मिलेगी.

Image Credit: X/@MPTourism


साथ ही यहां किचन गार्डन भी है. इस किचन गार्डन से पर्यटक खुद ताजी सब्जियां तोड़कर खाना बना सकते हैं. 

Image Credit:X/@MPTourism

सरसी आइलैंड रिसॉर्ट 23 एकड़ में फैला है.

Image Credit:X/@MPTourism


इस रिसॉर्ट में 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं. बता दें कि इस रिसॉर्ट में एक कमरे का किराया 9 हजार रुपये है.

Image Credit: X/@MPTourism


खाने-पीने के शौकीन पर्यटकों के लिए आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here