विज्ञापन

पति जेल में, पत्नी ने कोर्ट में द‍िया बच्‍चे को जन्‍म, एमपी में न्याय का मंदिर बना जन्मस्थली!

MP News: मध्‍य प्रदेश के दमोह जिला न्यायालय में पति से मिलने आई गर्भवती महिला ने कोर्ट परिसर में ही शिशु को जन्म दिया. अधिवक्ताओं की तत्परता से जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया, दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

पति जेल में, पत्नी ने कोर्ट में द‍िया बच्‍चे को जन्‍म, एमपी में न्याय का मंदिर बना जन्मस्थली!

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिला न्यायालय में उस वक्त भावुक और अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिला, जब अपने पति से मिलने पहुंची एक गर्भवती महिला ने न्यायालय परिसर में ही शिशु को जन्म दे दिया. अचानक गूंजी नवजात की किलकारी ने पूरे कोर्ट परिसर को स्तब्ध कर दिया.

जैसे ही प्रसव पीड़ा बढ़ी और बच्चे के रोने की आवाज आई, वहां मौजूद महिला अधिवक्ताएं तुरंत मदद के लिए आगे आईं. उन्होंने महिला के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया और बिना देर किए एंबुलेंस के माध्यम से जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों के अनुसार, मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. 

ये भी पढ़ें- जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार: आटे से पुतला बनाकर सजाई अर्थी, जान‍िए इस पर‍िवार की क्‍या थी मजबूरी?

पति से म‍िलने पहुंची थीं सपना

जानकारी के अनुसार, दमोह शहर के सिविल वार्ड क्रमांक तीन निवासी 30 वर्षीय सपना वंशकार अपने पति कैलाश वंशकार से मिलने अदालत पहुंची थीं. कैलाश वंशकार पिछले तीन महीने से चोरी के एक मामले में जेल में बंद हैं और उसी प्रकरण में उनकी पेशी थी. गर्भावस्था की स्थिति में ही सपना पति से मिलने कोर्ट पहुंची थीं, लेकिन इंतजार के दौरान अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उन्होंने न्यायालय परिसर में ही शिशु को जन्म दे दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

सपना का यह चौथा बच्चा

महिला की जेठानी रजनी वंशकार ने बताया कि सपना का यह चौथा बच्चा है. उनके परिवार में अब दो बेटे और दो बेटियां हैं. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि नवजात को वे आगे चलकर वकील बनाएंगे. फिलहाल महिला और शिशु दोनों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है.

इस पूरे घटनाक्रम पर अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि दमोह जिला न्यायालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी महिला ने कोर्ट परिसर में शिशु को जन्म दिया हो. उन्होंने कहा, “यह न्याय का मंदिर है और आज यहां पहली बार किसी बच्चे की किलकारी गूंजी है. यह पल हम सभी के लिए बेहद भावुक और यादगार है.”

ये भी पढ़ें- IAS Love Marriage: शादी के बाद रवि स‍िहाग पुडुचेरी जाएंगे या इश‍िता राठी मध्‍य प्रदेश आएंगीं? कौन बदलेगा कैडर?
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close