IAS Love Marriage: भारतीय प्रशासनिक सेवा में साल 2022 बैच की आईएएस अफसर जोड़ी रवि कुमार सिहाग (रवि कुमार बिश्नोई) और इशिता राठी ने 16 दिसंबर 2025 को शादी रचा ली है. दोनों अफसरों की यह लव मैरिज है. इनकी मुलाकात मंसूरी में आईएएस ट्रेनिंग के दौरान हुई, जो दोस्ती व प्यार में बदली और एक दूसरे के हमसफर बनने पहुंचने तक पहुंच गई. शादी के बाद अब सवाल उठ रहा है कि रवि सिहाग मध्य प्रदेश कैडर छोडेंगे या इशिता राठी AGMUT कैडर.
दरअसल, शादी के बाद हर कोई जोड़ा जिंदगी एक साथ रहकर बिताना चाहता है, मगर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसरों की शादी के मामले के उस वक्त स्थिति जुदा हो जाती है, जब दोनों का सर्विस कैडर अलग-अलग हो. इस मामले में सिविल सेवा के नियमों में भी छूट है कि शादी के ग्राउंड के आधार पर अफसर कैडर बदलकर पति या पत्नी में से किसी एक के कैडर में सकते हैं. अलग-अलग कैडर वाले अधिकांश अफसर शादी के बाद कैडर बदल लेते हैं.
ये भी पढ़ें- IAS Ravi Sihag-Ishita Rathi Marriage: शादी के बाद NDTV से क्या बोले रवि सिहाग? जानें पूरी लव स्टोरी

IAS Ishita Rathi Ravi Kumar Sihag Love Marriage
UPSC Rank: रवि सिहाग व इशिता राठी की यूपीएससी में रैंक
बता दें कि रवि कुमार सिहाग और इशिता राठी ने संघ लोक सेवा आयोग की संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 एक साथ की थी. अखिल भारतीय स्तर पर इशिता राठी को 8वीं और रवि कुमार सिहाग को 18वीं रैंक मिली थी. रवि सिहाग हिंदी माध्यम के टॉपर रहे. दोनों को ही अपना-अपना होम कैडर नहीं मिला. राजस्थान के रवि सिहाग को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की इशिता राठी को AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर मिला.
ये भी पढ़ें- क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?

Current Posting: आईएएस रवि कुमार सिहाग की वर्तमान पोस्टिंग
आईएएस रवि कुमार सिहाग की वर्तमान पोस्टिंग उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) राजस्व विभाग लखनादौन सिवनी जिला मध्य प्रदेश पद पर है जबकि इशिता राठी सब-कलेक्टर (राजस्व) नॉर्थ पुडुचेरी पद पर कार्यरत हैं. अब देखने वाली बात यह है कि शादी के ग्राउंड पर इशिता राठी कैडर बदलकर मध्य प्रदेश आएंगीं या रवि सिहाग मध्य प्रदेश से AGMUT कैडर में जाएंगे. यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

IAS Ishita Rathi Ravi Kumar Sihag Love Marriage
Ravi Sihag Ishita Rathi Wedding: दिल्ली व अनूपगढ़ में शादी के कार्यक्रम
आईएएस रवि सिहाग और इशिता राठी की शादी के समारोह दिल्ली और राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में हुए हैं. 15 दिसंबर 2025 को दिल्ली में रवि सिहाग और इशिता राठी की शादी में उनके परिजन, रिश्तेदार, सिविल सेवा और राजनीति की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई. दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. 16 दिसंबर 2025 को अनूपगढ़ सामाजिक रीति रिवाज के कार्यक्रम हुए. उल्लेखनीय है कि रवि सिहाग राजस्थान के श्रीगंगानगर के पास वियनगर तहसील, चक 3-बीएएम गांव के रहने वाले हैं जबकि इशिता राठी मूल रूप उत्तर प्रदेश के बागपत से हैं. इनका परिवार वर्तमान में दिल्ली में रहता है.

राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले युवा आईएएस रवि कुमार सिहाग विवाह बंधन में बंध गए
— Anurag Yadav (@Anuragyadavjnp) December 17, 2025
रवि कुमार सिहाग ने अपनी बैच की आईएएस इशिता राठी के साथ सात फेरे लिए हैं
दो दिन पहले दिल्ली में विवाह समारोह सम्पन्न हुआ
इशिता उत्तर प्रदेश की रहने वाली है !pic.twitter.com/XsyPbJqpS3
IAS Cadre Change Rules: शादी के ग्राउंड पर नहीं मिलता होम कैडर
शादी के आधार पर कैडर बदलने वाले आईएएस व आईपीएस अफसरों के सामने शर्त यह रहती है कि अगर कोई एक जीवनसाथी अपना कैडर बदलकर पति या पत्नी के कैडर में जाना चाहता है, तो उन्हें उनका होम कैडर नहीं मिलेगा. अगर वे होम कैडर वाली दिक्कत का सामना करते हैं तो दोनों ही एक साथ तीसरे कैडर में जा सकते हैं. हालांकि रवि कुमार सिहाग और इशिता राठी अगर कैडर बदलना चाहेंगे तो उनके सामने होम कैडर वाली समस्या नहीं आएगी.