विज्ञापन

NDTV Indian of the Year 2025: महिला क्रिकेट टीम से लेकर सिनेमा और समाज तक, इन चेहरों ने जीते अवार्ड

NDTV Indian of the Year 2025 समारोह में खेल, सिनेमा, नवाचार और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले भारतीयों को सम्मानित किया गया. महिला विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ‘स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ मिला. नीरज घायवान को डायरेक्टर ऑफ द ईयर, जाह्नवी कपूर को एक्ट्रेस ऑफ द ईयर, अहान पांडे को डेब्यूटेंट एक्टर ऑफ द ईयर और जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू को डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया.

NDTV Indian of the Year 2025: महिला क्रिकेट टीम से लेकर सिनेमा और समाज तक, इन चेहरों ने जीते अवार्ड

NDTV Indian of the Year 2025: साल 2025 अपने साथ उपलब्धियों, चुनौतियों और बदलावों की कई कहानियां लेकर विदा होने की ओर है. इसी क्रम में आज 19 द‍िसंबर को NDTV Indian of the Year 2025 अवॉर्ड समारोह में देश के उन व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में भारत का नाम रोशन किया है. यह प्रतिष्ठित आयोजन दिल्ली के द ओबेरॉय होटल में हुआ, जहां व्यापार, खेल, सिनेमा, समाज, नवाचार और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों के उत्कृष्ट भारतीयों को चुना गया.

इस साल का ‘स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' पुरस्कार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम रहा. 2025 महिला विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने मुख्य कोच अमोल मुजुमदार की मौजूदगी में यह सम्मान ग्रहण किया. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने टीम की जीत को आत्मविश्वास और धैर्य का नतीजा बताया, वहीं भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने इसे भारतीय संस्कृति की समावेशिता का प्रतीक कहा. 

 नीरज घायवान को डायरेक्टर ऑफ द ईयर का खिताब

सिनेमा जगत में निर्देशक नीरज घायवान को डायरेक्टर ऑफ द ईयर का खिताब मिला. उनकी फिल्म होमबाउंड के ऑस्कर 2026 की शॉर्टलिस्ट में पहुंचने को लेकर उन्होंने इसे व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा देश की जिम्मेदारी बताया. मंच से उन्होंने हाशिए के समाज और मानवीय संवेदनाओं पर सिनेमा की भूमिका को भी रेखांकित किया. 

जाह्नवी कपूर को एक्ट्रेस ऑफ द ईयर (फीमेल) अवार्ड 

अभिनय के क्षेत्र में जाह्नवी कपूर को एक्ट्रेस ऑफ द ईयर (फीमेल) चुना गया. उन्होंने कहा कि होमबाउंड जैसी फिल्मों ने उन्हें समाज की दरारों को समझने और फिर भी एकता में विश्वास रखने की सीख दी. वहीं, म्यूजिकल हिट सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अहान पांडे को डेब्यूटेंट एक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. 

श्रीधर वेम्बू को डिसरप्टर ऑफ द ईयर

तकनीक और नवाचार की श्रेणी में जोहो कॉर्पोरेशन के संस्थापक श्रीधर वेम्बू को डिसरप्टर ऑफ द ईयर सम्मानित किया गया. ग्रामीण भारत से वैश्विक SaaS कंपनी खड़ी करने वाले वेम्बू को आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया' के मजबूत समर्थक के रूप में सराहा गया.

सोशल इंपैक्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड बिहार के पत्रकार भीम सिंह भावेश को

वहीं, सोशल इंपैक्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड बिहार के पत्रकार भीम सिंह भावेश को मिला, जिन्होंने इसे अपनी उम्मीदों से कहीं आगे की यात्रा बताया. समारोह के दौरान CJI सूर्यकांत ने वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़े सपनों की कोई सीमा नहीं होती.

समारोह का लाइव यहां देखें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close